SBI Credit Card

SBI Credit Card: SBI क्रेडिट कार्ड रखने वालों की जेब कटने वाली है!

TOP स्टोरी Trending बिजनेस
Spread the love

SBI Credit Card: अगर आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है।

SBI Credit Card: अगर आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड (SBI Credit Card) का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। 15 जुलाई 2025 से एसबीआई कार्ड अपने नियमों में बड़े बदलाव करने जा रहा है, जिसका सीधा असर आपके मासिक खर्च, रिवॉर्ड प्वाइंट्स और फाइनेंशियल प्लानिंग (Financial Planning) पर पड़ सकता है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में कई संशोधन करने का फैसला लिया है। इनमें मिनिमम अमाउंट ड्यू (MAD), कॉम्प्लीमेंटरी इंश्योरेंस कवर और पेमेंट सेटलमेंट प्रोसेस जैसे अहम बदलाव शामिल हैं।

Pic Social Media

मिनिमम अमाउंट ड्यू (MAD) का तरीका बदला

सबसे बड़ा बदलाव मिनिमम अमाउंट ड्यू (Minimum Amount Due) को लेकर किया गया है। पहले जहां थोड़ी-सी राशि जमा करके काम चल जाता था, अब आपको पहले से कहीं ज्यादा अमाउंट का भुगतान करना होगा। नए नियम के तहत MAD की गणना में आपके सभी EMI का 100% हिस्सा, जीएसटी, शुल्क, फाइनेंस चार्ज, अगर आपने लिमिट से ज्यादा खर्च किया है तो वह राशि और बकाया राशि का 2% हिस्सा शामिल होगा। यानी अब आपको हर महीने जितना न्यूनतम भुगतान करना होगा, वह पहले से ज्यादा हो सकता है। यह बदलाव 15 जुलाई 2025 से प्रभावी होगा।

ये भी पढ़ेंः Microsoft: माइक्रोसॉफ्ट के इंजीनियर्स के लिए चौंकाने वाली खबर

एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर होगा बंद

इसके अलावा, एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर (Air Accident Insurance Cover) को लेकर भी बड़ा फैसला लिया गया है। यदि आपके पास UCO बैंक, करूर वैश्य बैंक (KVB) या पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB) जैसे किसी को-ब्रांडेड एसबीआई कार्ड हैं, तो आपको मिलने वाला ₹50 लाख से ₹1 करोड़ तक का फ्री एयर एक्सीडेंट कवर 11 अगस्त 2025 से बंद कर दिया जाएगा। यानी फ्लाइट यात्रा के दौरान किसी दुर्घटना की स्थिति में अब एसबीआई कार्ड की ओर से कोई बीमा लाभ नहीं मिलेगा।

पेमेंट सेटलमेंट के तरीके में बदलाव

एसबीआई कार्ड (SBI Card) ने पेमेंट सेटलमेंट की प्रक्रिया में भी बदलाव किया है। अब जब आप कोई भुगतान करेंगे, तो उसे पहले GST, EMI, शुल्क/फीस, ब्याज, बैलेंस ट्रांसफर, फिर रिटेल खर्च और अंत में कैश एडवांस में समायोजित किया जाएगा। इसका मतलब है कि अगर आपने पहले का कोई चार्ज या ब्याज नहीं चुकाया है, तो आपकी नई पेमेंट पहले वहीं एडजस्ट होगी और आपके असली खर्च पर ब्याज चलता रहेगा।

ये भी पढ़ेंः Cab: Ola-उबर-रैपिडो से सफ़र करने वालों की जेब कटने वाली है!

क्या करें कार्डधारक?

इन बदलावों को जानना और समय रहते समझना आपके लिए बेहद जरूरी है, जिससे आप अतिरिक्त ब्याज और जुर्माने से बच सकें और अपनी फाइनेंशियल स्थिति को बेहतर बनाए रखें। अधिक जानकारी के लिए आप www.sbicard.com पर विज़िट कर सकते हैं या एसबीआई कार्ड कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं।