SBI Amrit Vrishti Scheme

SBI की नई अमृत वृष्टि स्कीम..FD पर मिलेगा बंपर ब्याज?

Trending बिजनेस
Spread the love

एसबीआई बैंक ने नई फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट अमृत वृष्टि स्कीम शुरू की है।

SBI Amrit Vrishti Scheme: छोटे निवेशक जो अपने निवेश पर जोखिम नहीं लेना चाहते हैं, उनके लिए अच्छी खबर है। देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) एक स्पेशल एफडी स्कीम लेकर आया है। इस स्कीम का नाम ‘अमृत वृष्टि’ (Amrit Vrishti) है। यह योजना घरेलू और एनआरआई दोनों ग्राहकों के लिए उपलब्ध है और इसे शाखा, इंटरनेट बैंकिंग या योनो के माध्यम से आसानी से बुक किया जा सकता है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः 4 आसान तरीकों से झट से जानिए आपका PF Account का बैलेंस

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें।

एसबीआई ने ‘अमृत वृष्टि’ नाम की एक नई एफडी स्‍कीम (New FD scheme) लॉन्च की है जो 444 दिनों के लिए 7.25 प्रतिशत की आकर्षक ब्याज दर प्रदान करती है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने नई फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FD) स्कीम शुरू की है। इसमें आपके पास ज्‍यादा ब्याज कमाने का मौका है। यह स्कीम भारतीय और NRI दोनों ग्राहकों के लिए है। यह खास एफडी आप SBI ब्रांच, इंटरनेट बैंकिंग और योनो ऐप से खुलवा सकते हैं।

बैंक क‍ितना दे रहा है ब्‍याज?

अमृत वृष्टि स्कीम (Amrit Vrishti Scheme) में 444 दिनों के लिए 7.25 प्रतिशत सालाना ब्याज मिलेगा। सीनियर सिटीजन को 0.50 प्रतिशत ज्‍यादा ब्याज मिलेगा। यानी उन्हें कुल 7.75 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। इस एफडी पर लोन भी लिया जा सकता है।

योनो के जरिये भी कर सकते हैं निवेश

यह योजना निवेशकों को अधिकतम रिटर्न पाने के लिए एक निश्चित अवधि के लिए अपने निवेश को लॉक करने का विकल्प उपलब्ध कराती है। निवेशक- एसबीआई शाखाओं, योनो एसबीआई और योनो लाइट (मोबाइल बैंकिंग ऐप), और एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग (आईएनबी) के माध्यम से “अमृत वृष्टि” में निवेश कर सकते हैं। यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से निवेश की सुविधा देता है।

ये भी पढ़ेः अमूल के साथ कैसे करें बिजनेस..छोटी-सी दुकान और अच्छा कमीशन, जानिए डिटेल

Pic Social Media

सीमित अवधि के लिए है स्‍कीम

एसबीआई की अमृत वृष्टि स्कीम (Amrit Vrishti Scheme) 15 जुलाई, 2024 से 31 मार्च, 2025 तक उपलब्ध रहेगी। इसमें आपको 444 दिनों के लिए पैसे जमा करने होंगे। यह स्कीम घरेलू रिटेल टर्म डिपॉजिट और NRI रुपी टर्म डिपॉजिट पर लागू होगी। SBI ने यह स्कीम ग्राहकों को ज्‍यादा ब्याज कमाने का मौका देने के लिए शुरू की है। इससे ग्राहकों को फायदा होगा और वे अपने भविष्य के लिए बचत कर सकेंगे।

यह स्कीम उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है जो लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं। SBI की यह स्कीम आपको सुरक्षित निवेश के साथ अच्छा रिटर्न देती है।

क‍िन लोगों को लगाना चाह‍िए पैसा?

  • गारंटीड रिटर्न चाहते हैं।
  • थोड़े समय के लिए निवेश करना चाहते हैं।
  • अपनी जमा राशि पर ऋण लेने की सुविधा चाहते हैं।