Asia कप के लिए टिकटों की बिक्री शुरू..इस दिन भारत-पाकिस्तान ‘महामुकाबला’

दिल्ली दिल्ली NCR

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Asia Cup 2023: क्रिकेट प्रेमियों के बरसो का इन्तजार अब खत्म होने वाला है। दरअसल एशिया कप में खेले जाने वाले क्रिकेट मैचों के टिकट आज से बुक होने लगे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कहा कि आगामी एशिया कप 2023 के श्रीलंकाई चरण के टिकटों की बिक्री गुरुवार यानी आज से शुरू होगी। इस दौरान पीसीबी ने कहा कि एशिया कप 2023 के मेजबान के रूप में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को आयोजन के श्रीलंका चरण के लिए मैच टिकटों की बिक्री की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। एशिया कप के पहले चरण के टिकट दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

ये भी पढ़ेः Greater Noida में ख़तरनाक जानवर..वीडियो ज़रूर देखिए

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा के स्कूल की ख़बर पढ़कर आप भी हैरान रह जाएंगे!

ऐसे करें टिकटों की बुकिंग
एशिया कप के टिकट की बुकिंग करने के लिए आप को pcb.bookme.pk पर जाना होगा, जहां से आप टिकटों की बुकिंग कर सकते हैं। टिकट बिक्री का दूसरा चरण शाम 7 बजे से शुरू होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। भारत-पाक मैच के टिकट भी फैंस खरीद सकेंगे। ये दोनों टीमें पल्लेकल के मैदान में आमने-सामने होंगी।
एक मीडिया एजेंसी के रिपोर्ट के मुताबिक फैंस को टिकट खरीदने के लिए पासपोर्ट या पहचान पत्र की जरूरत होगी। इन दोनों में से किसी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। एक पहचान पत्र के जरिए सिर्फ चार टिकट ही खरीदे जा सकेंगे। वहीं एक पहचान पत्र से भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच के दो टिकट ही खरीद सकेंगे। दर्शकों को टिकट खरीदने के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी होगी। क्योंकि टिकट खरीदी के लिए ऑनलाइन और आफलाइन दोनों विकल्प हैं।
17 सितंबर को होगा फाइनल मुकाबला
एशिया कप 2023 का पहला मैच मुल्तान में खेला जाएगा। इसके बाद 3 सितंबर को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच लाहौर में मैच खेला जाएगा। लाहौर में 5 सितंबर और 6 सितंबर को भी मैच आयोजित होंगे। इनके अलावा बाकी 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi