1 करोड़ तक सैलरी, दुनिया के सबसे खुबसूरत देश में जॉब, शुरुआत सैलरी 51लाख रुपए सालाना

Trending एजुकेशन जॉब्स - एडमिशन

Jobs in Germany: अच्छी नौकरी की खोज में हैं तो समझिए कि अब आपका इंतजार खत्म होने वाला है। लेकिन ये खबर उन्हीं के लिए है जो विदेश जाने की इच्छा रखते हैं। दरअसल, यूरोप का सबसे सुंदर माने जाने वाला जर्मनी ( Germany) में साइंस एंड टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग सेंटर में विशेषज्ञों की कमी हो गई है। इसलिए ये देश स्टूडेंट्स और श्रमिकों को बड़े सैलरी पैकेज के साथ जॉब ऑफर कर रहा है।
वहीं, जर्मनी ( Germany) में ये तमाम तरह की नौकरी पाने के लिए आपको वर्किंग वीजा और पासपोर्ट की आवश्यकता होगी। ऐसे में आपको हम बताते हैं कि आखिरकार इन सभी सेक्टर्स में कौन कौन सी जॉब्स हैं और कितनी सैलरी है:

जानिए कि किन सेक्टर्स में मिलेगी नौकरी

इंजीनियरिंग सेक्टर में मरीन इंजीनियर, पेट्रोलियम इंजीनियर, इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर और सिविल इंजीनियर जैसे पदों में €80,341 से लेकर के €121,666 तक आराम से सैलरी मिल जाएगी। इंडियन करेंसी में देखें तो ये रकम 71 लाख से लेकर के एक करोड़ रुपए तक है।

IT सेक्टर में टेक्नीशियन, कंप्यूटर, वेब डेवलपर, कंप्यूटर प्रोग्रामर और सिस्टम एनालिस्ट जैसी पोस्ट पर सालाना €57,506 से €92,064 तक कि सैलरी के लिए मिल रहा है। ये रकम 51 लाख से 82 लाख तक है।

बायोटेक्नोलॉजी और लाइफ साइंसेज सेक्टर में बायोमेडिकल साइंटिस्ट, बायोइनफॉरमैट्रिक्स स्पेशलिस्ट, क्लीनिकल रिसर्च एसोसिएट जैसे पदों पर सालाना सैलरी 61 लाख से 96 लाख रुपए तक है।
बात करें जर्मनी की तो 2लाख से ज्यादा भारतीय नागरिक रेगुलर रेडिसेंस परमिट के साथ जा रहे हैं।
पिछले साल फरवरी में, जर्मन चांसलर ओलाफ स्कॉल्ज ने भारतीय आईटी विशेषज्ञ के लिए वर्किंग वीजा हासिल करने की प्रोसेस को सरल बनाया था और इमिग्रेशन को बढ़ावा देने के अप्रासियो को कई छूट दी थी।