न्यूयॉर्क से आई दुखद खबर, भारत-पाक मैच के दौरान इस भारतीय दिग्गज की हुई मौत

T-20 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के दौरान मैच देखने स्टेडियम पहुंचे मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अमोल काले (Amol Kale) का न्यूयॉर्क में निधन हो गया है। उनकी उम्र अभी केवल 47 साल थी।
ये भी पढ़ेः T-20 WC बुमराह ने किया गुमराह..बाबर का तोड़ दिया सपना

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के अध्यक्ष, अमोल काले (Amol Kale) का दिल का दौरा पड़ने से न्यूयॉर्क में मौत हो गई है। अमोल, भारत-पाकिस्तान का मैच देखने न्यूयॉर्क पहुंचे थे और उनके साथ MCA के सचिव अजिंक्य नायक और एपेक्स काउंसिल मेंबर सूरज समत भी मौजूद रहे। अमोल मूल रूप से नागपुर निवासी थे और उनके महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के साथ काफी करीबी संबंध रहे।

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम (Nassau County Cricket Stadium) में खेला गया था। इस मैच में की हस्तियां मुकाबला देखने पहुंची थी। इस लिस्ट में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमोल काले भी मौजूद थे, जिनका निधन हो गया है। दरअसल, अमोल काले की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। अमोल काले की मौत की वजह से पूरा क्रिकेट जगत गमगीन हो गया है।

अमोल काले (Amol Kale) को साल 2022 में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष का जिम्मा मिला था। उसके बाद से उन्होंने कई बड़े और अहम फैसले लिए हैं। हालांकि अमोल के आने के बाद मुंबई की घरेलु टीम ने कई सफलता भी प्राप्त की। रणजी ट्रॉफी 2023-24 में मुंबई ने खिताब अपने नाम किया था। इतना ही नहीं अमोल के अंडर ही एसोसिएशन ने घरेलु क्रिकेटर्स की सैलरी भी डबल हुई थी।

अलोन काले ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup) 2023 में कई मुकाबलों की मेजबानी की थी। वानखेड़े स्टेडियम में कई बड़े मुकाबले खेले गए थे और सेमीफाइनल में खेला गया था। अमोल ने उनकी मेजबानी करते हुए काफी मेहनत की थी और अच्छे से इसका जिम्मा उठाया था।