रूस-यूक्रेन संकट की यूट्यूब लाइव स्ट्रीमिंग में ज़ी मीडिया(Zee Media) के ग्रुप के चैनल ज़ी न्यूज(Zee News) ने बाजी मार ली। यूट्यूब लाइव स्ट्रीमिंग एजेंसी DATA BEINGS ने 24 फरवरी की Video Post और Video Views के आंकड़े जारी किए हैं। Video Views के मुताबिक ज़ी न्यूज(Zee News) ने आजतक(AAJTAK) को पीछे छोड़ते हुए नंबर-1 का ताज अपने नाम कर लिया। रूस-यूक्रेन संकट(Russia-Ukraine Conflict) को सबसे ज्यादा 19.6 मिलियन लोगों ने ज़ी न्यूज पर देखा।
वहीं आजतक के दर्शकों की तादाद 17 मिलियन रही। 15.3 मिलियन दर्शकों के साथ टीवी9 भारतवर्ष (TV9 Bharatvarsh) तीसरे नंबर पर काबिज रहा। 14.4 मिलियन दर्शकों के साथ रिपब्लिक भारत(Republic Bharat) चौथे जबकि 10.9 मिलियन दर्शकों की बदौलत न्यूज 24(News 24) टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब रहा।
वहीं इंडिया(INDIA TV) टीवी 10.5 मिलियन, एनडीटीवी इंडिया(NDTV INDIA) 8 मिलियन, एबीपी न्यूज़(ABP News) के खाते में 6.78 मिलियन दर्शक गए। न्यूज़ 18 इंडिया(News 18 India) को 4.93 मिलियन जबकि हिंदुस्तान(Zee Hindustan) के खाते में 3.6 मिलियन दर्शक दर्ज किए गए।
ऐसे में जब तक टीआरपी नहीं आती तब तक यूट्यूब लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए ही चैनल को अपने खास कार्यक्रम के उतार-चढ़ाव का पता चलता है।
READ: Russia-Ukraine Conflict, Zee News, Zee Hindustan, AajTak, INDIA TV, NDTV INDIA