Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इस सोसायटी में बवाल मचा हुआ है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-1 स्थित पंचशील हाइनिश सोसाइटी (Panchsheel Hainish Society) में निवासी पानी की किल्लत से परेशान हैं। वहां के निवासियों का आरोप है भारी भरकम मेंटेनेंस शुल्क देने के बाद भी भरपूर पानी नहीं मिल रहा है। पंचशील हाइनिश सोसाइटी में लोगों (People) को पिछले 2 हफ्ते से पानी की किल्लत (Water Shortage) झेलनी पढ़ रही है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Noida-ग्रेटर नोएडा के बिल्डर ध्यान दें..योगी सरकार ने बड़ा फरमान ज़ारी कर दिया
सोसाइटी निवासियों का आरोप है कि बिल्डर ने ग्रेटर-नोएडा प्राधिकरण (Greater-Noida Authority) से पानी के सप्लाई का कनेक्शन तो लिया है लेकिन क्षमता के अनुरूप नहीं लिया है। कनेक्शन की क्षमता बढ़ाने के लिए प्राधिकरण में पैसे देने पड़ेंगे जो कि बिल्डर (Builder) देना नहीं चाहता। निवासियों का यह भी आरोप है कि बिल्डर पहले ग्राउंड वाटर का अवैध दोहन करता था जिसे छापेमारी के बाद सील कर दिया गया है और करीब 2 करोड़ रूपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
मेंटेनेंस ऑफिस में शिकायत करने पहुंचे सोसाइटी के निवासी
सोसाइटी निवासी मेंटेनेंस ऑफिस (Maintenance Office) में शिकायत करने पहुंचे लेकिन मेंटेनेंस ऑफिस में एक इलेक्ट्रीशियन के साथ कोई भी स्टाफ उपलब्ध नहीं। निवासियों का आरोप है कि लगभग रोजाना ही यही हाल रहता है कि रात में मेंटेनेंस के नाम पर एक इलेक्ट्रीशियन या एक प्लम्बर के अलावा कोई भी नहीं होता है।
निवासियों ने सोसाइटी मेंटेनेंस के इंचार्ज (Incharge) को फोन किया तो उसका कहना है कि प्राधिकरण के तरफ से पानी सप्लाई की दिक्कत है। वहीं निवासियों का कहना है कि ग्रेनो प्राधिकरण की तरफ से कोई भी दिक्कत नहीं होने की बात कह रहे है।
बता दें कि पंचशील हाइनिश सोसाइटी (Panchsheel Hainish Society) भी पंचशील बिल्डटेक का ही है जिसका मालिक गौतमबुद्ध नगर जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी का भाई अनुज चौधरी है। पंचशील हाइनिश सोसाइटियों में आये दिन मेंटेनेंस से संबंधित दिक्कतें आती रहती है, निवासी शिकायत करते हैं लेकिन बिल्डर अनुज चौधरी निवासियों की शिकायतों को दूर करने में जरा भी दिलचस्पी नहीं दिखाता है।
कुछ साल पहले गौतमबुद्ध नगर फायर डिपार्टमेंट के तरफ से हुए फायर ऑडिट (Fire Audit) में काफी और गंभीर कमियां मिली थी परन्तु आज तक उन कमियों को बिल्डर ने दूर नहीं किया है।