Roadways Bus Ticket

Roadways Bus Ticket: रोडवेज़ बसों में टिकट ना लेने वाले ख़बर पढ़ लीजिए

उत्तरप्रदेश गाज़ियाबाद दिल्ली NCR
Spread the love

Roadways Bus Ticket: रोडवेज़ बसों में बिना टिकट यात्रा करना पड़ेगा भारी, पढ़ लीजिए पूरी खबर

Roadways Bus Ticket: रोडवेज बसों से बिना टिकट यात्रा करने वाले लोग अब सावधान हो जाएं। अगर कोई बिना टिकट रोडवेज बसों (Roadways Buses) में यात्रा करता है तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन होगा। आपको बता दें कि गाजियाबाद (Ghaziabad) क्षेत्र की रोडवेज बसों में मार्च महीने में 321 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए। इनसे टिकट के दाम से 10 गुना तक जुर्माना वसूला गया। साथ ही कंडक्टर (Conductor) से प्रति यात्री 500 रुपये जुर्माना वसूला गया।
ये भी पढे़ंः Orbital Train: दिल्ली-NCR में दौड़ेगी ऑर्बिटल ट्रेन..ये रही पूरी डिटेल

Pic Social Media

गाजियाबाद क्षेत्र में कौशांबी (Kaushambi), गाजियाबाद, लोनी, साहिबाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, हापुड़, सिकंदराबाद डिपो हैं। इनमें लगभग 850 बसें हर दिन चलती हैं। परिवहन निगम (Transport Corporation) की टीम हर दिन बसों में बिना टिकट यात्रा करने वालों की चेकिंग करती है। औसतन हर महीने 300 से 350 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े जाते हैं।
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक केसरी नंदन चौधरी ने इसको लेकर कहा कि अगर कोई यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा जाता है तो उस पर किराए के साथ ही 500 रुपये या कुल किराए का 10 गुना जुर्माना लगाया जाता है। जो भी कम हो, उसे यात्री से मौके पर ही वसूला जाता है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

रात में ज्यादा बिना टिकट यात्रा करते हैं लोग

दिन के मुकाबले रात के समय बिना टिकट के यात्रा करने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा है। मार्च में कुल यात्रियों में से 60% यात्री रात में बिना टिकट यात्रा करते पाए गए। अधिकारियों का कहना है कि बिना टिकट यात्रा करने वाले लोगों को लगता है कि रात में बसों की चेकिंग कम होती है। यही सोच कर वे बिना टिकट के बसों में बैठ जाते हैं। कई बार कंडक्टर खुद ही यात्रियों से बिना टिकट दिए किराया ले लेते हैं। यही कारण है कि रात में ज्यादा लोग पकड़े गए हैं।

ये भी पढ़ेंः Weather Update: नोएडा से दिल्ली..8 अप्रैल से सड़क पर बरसेगी कयामत!

पिछले एक सप्ताह में पकड़े गए यात्री

4 अप्रैल 09
3 अप्रैल 11
2 अप्रैल 17
1 अप्रैल 12
31 मार्च 10
30 मार्च 11
29 मार्च 07

केसरी नंदन चौधरी, क्षेत्रीय प्रबंधक, यूपीएसआरटीसी (UPSRTC) ने कहा कि रोडवेज बसों की रोजाना चेकिंग होती है और बिना टिकट यात्रा करने वालों को पकड़ा जाता है। इसके बाद कंडक्टर और यात्रियों दोनों पर जुर्माना लगाया जाता है। अगर किसी बस में पांच से ज्यादा यात्री बिना टिकट के पाए जाते हैं तो कंडक्टर को सस्पेंड भी कर दिया जा रहा है।