निराला एस्टेट में बिल्डर के खिलाफ निवासियों ने खोला मोर्चा

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी निराला एस्टेट(Nirala Estate) बिल्डर सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। निवासियों का आरोप है कि आज 6 अप्रैल को बिल्डर ने सेंट्रल पार्क में फोर्सफुल पार्शियल AOA(सिर्फ टावर 1 से 18) बनाने के लिए GBM ऑर्गनाइज की। जिसमें सोसायटी के निवासी भी पहुंचे। लेकिन निवासियों ने ये साफ कर दिया कि पूरा निराला एस्टेट एक है और वह सिर्फ एक AOA के पक्ष मे है, किसी भी कंडीशन में वह टावर 1 से टावर 18 की अलग से AOA नहीं बनने देंगे। निराला एस्टेट में कुल 35 टॉवर है। आरोप है कि बिल्डर पिछले आठ सालों से कमाई लगातार कमाई कर रहा है और अब जब हर चीज खर्च मांग रही है तो वह भागना चाहता है।

ये भी पढ़ें: Greater नोएडा में डॉग अटैक..पार्क में खेल रही बच्ची को कई जगह काटा

निराला वासियो ने साफ कह दिया है कि –

1. AOA बने तो पूरे निराला एस्टेट की बने।  हम आठ सालों से इंतजार कर रहे हैं तो आगे कुछ साल और कर लेंगे, परंतु AOA तभी बने जब सारे निराला फेस(निराला एस्टेट प्रोजेक्ट एक ही है ध्यान रहे) डिलीवर हो जाएं और AOA में प्रत्येक निरालावासी का सहयोग हो।

ये भी पढ़ें: Greater Noida West: महागुन मंत्रा के लोग बड़ी परेशानी झेल रहे हैं

2. बिल्डर पहले निम्न बातों को पूरा करे:

-जितनी समस्याएं हैं उनको दूर करे, हम आप और बिल्डर अच्छी तरह इनको जानते हैं।

-बिल्डर पिछले सभी सालों का आय और खर्च का ब्योरा सभी निराला वासियों के साथ पहिले शेयर करे, बैंक अकाउंट सहित।

-क्लब हाउस के चार्ज को खत्म करे और क्लब हाउस के आय व्यय का ब्योरा दे और साथ में जो सोसायटी के अंदर कमर्शियल एक्टिविटी से इनकम करता है उसका ब्योरा दे।

बिल्डर फूट डालो और राजनीति करो के सिद्धांत पर चल रहा है और निरालावासियों को लड़ने के लिए यह कदम चल रहा है।

एक बात और स्पष्ट कर दें कि सभी निरालावासियों ने बहुत शांति प्रिय ढंग से अपनी समस्याओं को बताया, और बिल्डर रिप्रेजेंटेटिव बिना जवाब दिए गार्ड्स की सुरक्षा में बिना उत्तर दिए भाग गए। जिस कारण हमारी मांग है कि आज की मीटिंग को “Null & Void” समझा जाए।

जब इतने बुजुर्ग , महिलाएं धूप में सेंट्रल पार्क में आपसे बात करने आए तो बिल्डर रिप्रेजेंटेटिव को उनको सुनकर उनका सम्मान करना चाहिए था परंतु लगता है वह सिर्फ खाना-पूर्ति करने आए थे।