Solar power project started in Punjab

50 मेगावाट सोलर पावर प्रोजैक्ट चालू होने से बिजली खपत में राहत: हरभजन सिंह ईटीओ

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ (Harbhajan Singh ETO) ने बताया कि मैसर्ज एस.ए.ई.एल लिमिटेड द्वारा गांव कर्मगढ़, मलोट में लगाए गए 50 मेगावाट सामर्थ्य के सोलर पावर प्रोजेक्ट को सिंकरोनाईज़ कर दिया गया है और सोलर पावर 220 केवी ग्रिड सब-स्टेशन कटोरेवाला में स्पलाई शुरू हो गई है।
ये भी पढ़ेः धान की पराली पर आधारित जलखेड़ी पावर प्लांट 17 सालों बाद फिर चालू
पंजाब में स्थापित किए जाने वाले 4 मेगावाट के चार सोलर पावर प्रोजेक्ट 2.748 रुपए/ किलोवाट घंटा की दर पर पेडा को अलाट किए गए थे। इनमें से, गांव तरखाणवाला, बठिंडा में 4 मेगावाट के एक सोलर पावर प्रोजक्ट को भी पीएसपीसीएल के 66 केवी ग्रिड सब-स्टेशन सेखों के साथ सिंकरोनाईज़ किया गया है।

उन्होंने आगे कहा कि इन प्रोजेक्टों के सिंकरोनाईजेशन के साथ, पंजाब राज्य के लिए सोलर पावर प्रोजैक्टों की संचित स्थापित सामर्थ्य अब 2081 मेगावाट तक पहुंच गई है। उन्होंने यह भी कहा कि 2850 मेगावाट के सोलर पावर प्रोजैक्ट कमिश्निंग अधीन है।

बता दें कि यह 54 मेगावाट के सोलर पावर प्रोजेक्ट रोज़ाना की लगभग 3 लाख यूनिट हरित ऊर्जा पैदा करेंगे और इन प्रोजेक्टों द्वारा पैदा की गई सोलर पावर दिन के समय उपलब्ध होगी और इसको पंजाब के किसानों को कृषि पावर के तौर पर स्पलाई किया जाएगा।

ये भी पढ़ेः Punjab की मान सरकार की बदौलत डलहौजी में खुला 15 साल से बंद पड़ा रेशम बीज भंडारण केंद्र

पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड ( PSPCL) ने टिकाऊ ऊर्जा स्रोतों को उत्साहित करते हुए राज्य की बढ़ती बिजली मांग को पूरा करने की तरफ एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। कारपोरेशन ने जून- 2022 में 2.65 रुपए/ किलोवाट घंटा की प्रतियोगी दर पर 250 मेगावाट सोलर पावर की खरीद के लिए सोलर पावर डिवैलपरों के साथ समझौते अंतिम किए थे।

बिजली मंत्री ने साफ़, हरित और कम टैरिफ वाली नवीकरणीय बिजली के हिस्से को बढ़ाने और अपने ग्राहकों को भरोसेयोग और सस्ती बिजली की सबसे बढ़िया गुणवत्ता प्रदान करने के लिए पंजाब सरकार की वचनबद्धता को दोहराया।

“यह नए सोलर पावर प्रोजेक्ट एक हरे- भरे पंजाब के हमारे लक्ष्य की तरफ एक महत्वपूर्ण कदम दर्शाते हैं, “बिजली मंत्री ने आगे कहा कि “हम न केवल अपनी बिजली की ज़रूरतों को पूरा कर रहे है, बल्कि कार्बन निकास को कम करने के राष्ट्रीय उदेश्य में भी योगदान दे रहे है।”