पंजाब में 250 खेल नर्सरी के लिए 205 कोच और 21 सुपरवाइजर की भर्ती प्रक्रिया शुरू

पंजाब

Punjab News: पंजाब के लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि पंजाब में खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए पंजाब सरकार (Punjab Government) ने खेल नर्सरी स्थापित करने दिशा में पहला कदम बढ़ा दिया है। इसके पहले चरण में 14 गेम्स के लिए 205 कोच और 21 सुपरवाइजर (Supervisor) की भर्ती की जाएगी। मार्च के पहले हफ्ते तक यह सारी प्रक्रिया पूरी होनी है। पंजाब सरकार की कोशिश है कि नए सेशन से युवाओं को खेल नर्सरी बनाकर सौंप दी जाए। जिससे वह अपने घरों के पास ही खेलों की अच्छे से कोचिंग ले पाएं।
ये भी पढ़ेंः घर पर राशन मिलने से लाभार्थी बेहद खुश, सीएम मान को कहा शुक्रिया

Pic Social Media

3 साल तक के लिए होगी तैनाती

खेल विभाग (Sports Department) की ओर से खेल नर्सरी के लिए कोच व सुपरवाइजर को 3 साल के लिए तैनात किया जाएगा। सिलेक्शन के लिए पैरामीटर तय किए गए हैं। इसमें विभिन्न स्तर के मुकाबलों के मेडल विजेताओं के नंबर तय किए हैं। कोच की सलेक्शन प्रक्रिया के लिए 100 नंबर तय किया गया है। उन्हें सलेक्शन प्रक्रिया में पांच चरणों से गुजरना होगा। तो वहीं सुपरवाइजर के लिए 50 अंक तय किए गए हैं।

वहीं, सरकार ने साफ कर दिया है कि जहां खिलाड़ियों की स्पोर्ट्स मेरिट बराबर होगी तो फिर स्पोर्ट्स ग्रेडेशन पॉलिसी के अनुसार निर्धारण होगा। ऐसे में अधिक उम्र वाले को तरजीह दी जाएगी।

25 तक कर सकेंगे आवेदन 28 से होगा इंटरव्यू

खेल विभाग (Sports Department) की ओर से खेल सुपरवाइजर के लिए आयु सीमा 18 से 45 साल तय किया गया है। तो वहीं कोच के लिए 18 से 37 साल आयु रखी गई है। खेल सुपरवाइजर के लिए वेतन 50 हजार व कोच के लिए 25 हजार रहेगा। इन पदों के आवेदन की अन्तिम तिथि 25 फरवरी रखी गई है।

खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत (Gurmeet Singh Meet) हेयर ने कहा कि पंजाब में अब खिलाड़ियों को दिक्कत नही उठानी पड़ेगी। 25 फरवरी तक इन पदों के लिए आवेदन होगा। और 28 फरवरी इंटरव्यू व फिजिकल टेस्ट शुरू होंगे। आवेदक पंजाब खेल विभाग की वेबसाइट से इससे जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

250 खेल नर्सरी होगी स्थापित

पंजाब के युवाओं को खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए पंजाब सरकार ने वर्ष 2023 में खेल नीति बनाई थी। उसी के अनुसार अब खेल नर्सरी स्थापित करने की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है। वैसे तो पूरे राज्य में 1000 के करीब खेल नर्सरी बनाई जानी हैं लेकिन पहले चरण में 250 खेल नर्सरी बनाई जाएंगी। इनमें 45 ग्रामीण व 205 शहरी एरिया में होंगी। खेल नर्सरी में सारी तरह की सुविधाएं खिलाड़ियों काे दी जाएंगी। एक खेल नर्सरी पर अनुमानित 60 लाख रुपए तक खर्च आएगा।