Maa Vaishno Devi: अगर आप भी माँ वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाना चाह रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए, नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दें कि जालंधर सिटी (Jalandhar City) में सिग्नलिंग और दूसरे काम के कारण जम्मू तवी और माता वैष्णो देवी कटरा (Mata Vaishno Devi Katra) जाने वाली कई ट्रेन (Train) प्रभावित रहेंगी। इन ट्रेनों को डायवर्ट कर दूसरे रूट से चलाया जाएगा। इसलिए परेशानी से बचने के लिए आप ट्रेनों का शेड्यूल देखकर ही यात्रा की प्लानिंग करें।
ये भी पढ़ेंः Google पर चाहिये अपना नाम..तो करना होगा छोटा सा काम
उत्तर रेलवे (Northern Railway) के मुताबिक फिरोजपुर मंडल में जालंधर सिटी यार्ड में सिग्नलिंग अपग्रेडेशन व वासेबल एप्रेन के निर्माण का काम चल रहा है, जिसकी वजह से रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
इन ट्रेनों का हुआ रूट चेंज
गाड़ी संख्या 19225, भगत की कोठी-जम्मू तवी रेल सेवा जो 14 फरवरी से 24 फरवरी तक भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी, वह रूट चेंज वाया जालंधर सिटी-मुकेरिया-पठानकोट होकर चलेगी।
गाड़ी संख्या 19226, जम्मू तवी-भगत की कोठी रेल सेवा जो 14 फरवरी से 23 फरवरी तक जम्मू तवी से खुलेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया पठानकोट-मुकेरिया-जालंधर सिटी होकर चलेगी।
गाड़ी संख्या 19415, अहमदाबाद-श्री वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक रेल सेवा जो 18 फरवरी से 17 मार्च तक अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया जालंधर सिटी-मुकेरिया-पठानकोट होकर चलेगी।
गाड़ी संख्या 19416, श्री वैष्णो देवी कटरा-अहमदाबाद साप्ताहिक रेल सेवा जो दिनांक 20 फरवरी से 19 मार्च तक श्री वैष्णो देवी कटरा से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया पठानकोट-मुकेरिया-जालंधर सिटी होकर चलेगी।