Prayagraj Mahakumbh

Prayagraj Mahakumbh: इस साल प्रयागराज में कितने श्रद्धालु जुटेंगे..CM योगी ने बताया आंकड़ा

Trending उत्तरप्रदेश
Spread the love

Prayagraj Mahakumbh: महाकुंभ 2025 में इतने आएंगे श्रद्धालु.. CM योगी ने दी जानकारी

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश में इन दिनों खूब पयर्टक घूमने आ रहे हैं। पर्यटकों के लिहाज से भारत के प्रमुख राज्यों में यूपी भी शामिल है। उत्तर प्रदेश में बनारस (Banaras) से लेकर अयोध्या (Ayodhya) और ताजमहल, प्रयागराज संगम समेत कई ऐसे पर्यटन स्थल हैं जो कि भारत समेत दुनियाभर से पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ 2025 (Prayagraj Mahakumbh 2025) को लेकर करोड़ों की संख्या में पर्यटक आने की संभावन है। अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने यूपी में पर्यटकों (Tourists) से जुड़े कुछ आंकड़े भी शेयर किए हैं।

ये भी पढे़ंः CM Yogi: BJP आई, तो PoK जम्मू-कश्मीर का हिस्सा होगा, घाटी से CM Yogi का बड़ा ऐलान

Pic Social media

बीते साल कितने पर्यटक यूपी में आए?

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुझे खुशी है कि भारत की आध्यात्मिक और धार्मिक परंपराओं से जुड़े स्थान न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरी दुनिया को पर्यटन की दृष्टि से आकर्षित करने में कामयाब हैं। मुख्यमंत्री योगी ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में पिछले साल 46 करोड़ से ज्यादा पर्यटक उत्तर प्रदेश में धार्मिक, आध्यात्मिक और विरासत पर्यटन के स्थलों पर आए हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

पर्यटकों की रोजगार सृजन में भी प्रमुख भूमिका- सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जानकारी दी कि ये पर्यटक उत्तर प्रदेश में सिर्फ पर्यटन के लिए नहीं आते हैं बल्कि उत्तर प्रदेश में रोजगार के सृजन में भी प्रमुख भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि आज यूपी अपनी गुणवत्तापूर्ण कनेक्टिविटी के लिए दुनियाभर में पहचाना जाता है। चाहे वह सड़क कनेक्टिविटी हो, ट्रेन कनेक्टिविटी हो, हवाई कनेक्टिविटी हो या जलमार्ग कनेक्टिविटी हो, ये सभी आज हमारे पास उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़ेंः UP Rera ने फ्लैट ख़रीदारों को बड़ी राहत दे दी

महाकुंभ में आएंगे इतने पर्यटक

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं आपको प्रयागराज महाकुंभ 2025 के बारे में भी याद दिलाना चाहता हूं। प्रयागराज महाकुंभ मकर संक्रांति 2025 को शुरू होगा और 26 फरवरी, 2025 तक चलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारा मानना ​​है कि दुनिया भर से लगभग 40 करोड़ श्रद्धालु इसमें भाग लेंगे।