Rapid Rail

Rapid Rail: सिर्फ 38 मिनट में नोएडा से गुरुग्राम, IGI से जेवर भी होगा कनेक्ट

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा
Spread the love

Rapid Rail: गुरुग्राम और नोएडा के बीच रोजाना आने-जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है।

Rapid Rail: गुरुग्राम और नोएडा के बीच रोजाना आने-जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) एक नई रैपिड रेल परियोजना की तैयारी कर रहा है, जिससे दोनों शहरों के बीच की दूरी महज 38 मिनट में तय की जा सकेगी। यह हाई-स्पीड कॉरिडोर (High-Speed Corridor) दिल्ली को पूरी तरह बायपास करेगा, जिससे ट्रैफिक का दबाव कम होगा और यात्रा ज्यादा तेज, सुरक्षित तथा सुविधाजनक बनेगी। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

IFFCO चौक से सूरजपुर तक रैपिड रेल कॉरिडोर

प्रस्तावित रैपिड रेल कॉरिडोर (Rapid Rail Corridor) गुरुग्राम के IFFCO चौक से शुरू होगा और ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर तक जाएगा। इस रूट की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह दिल्ली में प्रवेश किए बिना गुरुग्राम और नोएडा को सीधे जोड़ेगा। NCRTC ने इस परियोजना की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार कर हरियाणा सरकार को सौंप दी है। रिपोर्ट के अनुसार, यह कॉरिडोर एनसीआर के कई महत्वपूर्ण इलाकों से गुजरेगा, जिससे लाखों यात्रियों को फायदा पहुंचेगा।

ये भी पढ़ेंः Noida: नोएडा एयरपोर्ट तक दौड़ेगी हाईस्पीड रेल, सूरजपुर, गाजियाबाद भी जुड़ेंगे

IGI और जेवर एयरपोर्ट की हाई-स्पीड कनेक्टिविटी

इस रैपिड रेल परियोजना की सबसे खास बात यह है कि यह दिल्ली के IGI एयरपोर्ट को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) से अप्रत्यक्ष रूप से जोड़ेगी। इससे हवाई यात्रियों को एयरपोर्ट बदलने में काफी कम समय लगेगा। विशेष रूप से इंटरनेशनल ट्रांजिट यात्री, बिजनेस ट्रैवलर्स और टूरिस्ट्स के लिए यह कनेक्टिविटी बेहद उपयोगी साबित होगी। एयरपोर्ट्स के बीच तेज और भरोसेमंद रेल कनेक्शन से एनसीआर की आधुनिक ट्रांसपोर्ट हब के रूप में पहचान और मजबूत होगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

15 हजार करोड़ की लागत, छह स्टेशनों का प्रस्ताव

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रैपिड रेल परियोजना की अनुमानित लागत करीब 15,000 करोड़ रुपये है। छह स्टेशनों वाले इस रूट में ट्रेन सेक्टर-54 से होते हुए फरीदाबाद के बाटा चौक पहुंचेगी। इसके बाद यह सेक्टर 85-86 के इंटरसेक्शन से गुजरते हुए नोएडा के सेक्टर 142 और 168 की ओर बढ़ेगी और अंत में सूरजपुर पर समाप्त होगी। यह रूट उद्योग, आईटी हब और रिहायशी इलाकों को जोड़ते हुए एनसीआर की आर्थिक गतिविधियों को भी गति प्रदान करेगा।

ये भी पढ़ेंः Rail Ticket: आम आदमी को बड़ा झटका, ट्रेन टिकट खरीदने पर ज़्यादा कटेगी जेब

जेवर एयरपोर्ट की तैयारी और मजबूत कनेक्टिविटी

दूसरी ओर, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) तेजी से ऑपरेशनल होने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। एयरपोर्ट को यमुना एक्सप्रेसवे से सीधे जोड़ा गया है, जबकि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के बल्लभगढ़ लिंक से हरियाणा और पश्चिमी भारत से पहुंच आसान हो गई है। इसके अलावा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जुड़ने का काम भी तेजी से चल रहा है, जिससे गाजियाबाद, मेरठ, पलवल और सोनीपत से सीधा रास्ता मिलेगा। रैपिड रेल और एक्सप्रेसवे नेटवर्क मिलकर एनसीआर में सफर को पहले से कहीं ज्यादा तेज और सुगम बना देंगे।