senior anchor ramesh bhatt joins news nation

Ramesh Bhatt: ब्रेक के बाद सीनियर न्यूज एंकर रमेश भट्ट फिर से स्वागत है

TV दिल्ली NCR
Spread the love

Ramesh Bhatt: सीनियर टीवी न्यूज़ एंकर रमेश भट्ट(Ramesh Bhatt) को लेकर टीवी मीडिया से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। खबर है कि उन्होंने न्यूज नेशन के साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में वापसी की है। न्यूज नेशन में वह अपना नया शो जो कहूंगा सच कहूंगा लेकर जल्द हाजिर होंगे। बता दें कि रमेश भट्ट वर्ष 2017 में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मीडिया सलाहकार भी रह चुके हैं। तब वह न्यूज नेशन में बतौर डिप्टी एडिटर कार्यरत थे।

ये भी पढ़ें: NDTV इंडिया से 2 वरिष्ठों का इस्तीफा, साथी पत्रकार याद करते नहीं थक रहे हैं

pic-social media

मूलरूप से भीमताल (नैनीताल) के रहने वाले रमेश करीब 16 वर्षों से पत्रकारिता में कार्यरत हैं। उन्होंने उत्तराखंड के अखबार उत्तर उजाला से करियर शुरू किया था। जैन टीवी, लोकसभा टीवी के बाद न्यूज नेशन होते हुए त्रिवेंद्र रावत के मीडिया सलाहकार नियुक्त हुए थे।

न्यूज नेशन में वापसी को लेकर रमेश भट्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर लिखा है-

“प्रणाम साथियों। आप सबसे कुछ साझा कर रहा हूँ। इसे मैं देवयोग ही कहूँगा कि जिस तिथि को अपने संस्थान से अपनी मातृ भूमि को लौटने का निर्णय लिया था, उसी तिथि को पुनः अपने संस्थान में लौट रहा हूँ। आस्थावादी हूँ इसलिए इस संयोग को मैंने देवयोग कहा। तब अपनी मातृभूमि उत्तराखंड को लौटा था जहाँ मैंने राज्य के मीडिया बंधुओं के साथ काम किया, विषम भौगोलिक परिस्थितियों में उनकी कार्यनिष्ठा और समर्पण को निकट से देखा।

मैंने एक पत्रकार के जीवन को उन पहाड़ी पगडंडियों में जिया जहाँ अपनी उद्यम क्षमताओं से स्वरोजगार, बागवानी और लोकविधाओं के संरक्षण हेतु इतिहास बनाते नौजवानों को देखा, उन जीवट मातृशक्ति के हौंसलों के दर्शन किए जो बताते हैं कि संकल्प की ऊंचाई पहाड़ों के कई गुना बड़ी होती है। पहाड़ों से ये रिश्ता सदैव बना रहेगा और संस्थान से सेवा का रिश्ता और मजबूत होकर आगे बढ़ेगा। आप सभी मित्रों से इस शुभ सूचना को साझा करते हुए आपके स्नेह और शुभाकांक्षा की सदैव आग्रही रहूँगा।”

ख़बरी मीडिया की तरफ से रमेश भट्ट को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।