राममय हुआ कपूरथला..मुख्य डाकघर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर डाक टिकट जारी

पंजाब
Spread the love

Punjab News: अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर में 22 जनवरी को राम लला विराजमान होगें जिसको लेकर पूरे देश में धार्मिक माहौल बना हुआ है। इसी को लेकर कपूरथला मुख्य डाकघर भी मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के रंग में रंग गया है। भारतीय डाक विभाग की तरफ से नवनिर्मित श्रीराम मंदिर (Shri Ram Temple) के शिलान्यास को समर्पित खास तौर पर श्रीराम जी की जीवनलीलाओं को प्रदर्शित करता एक डाक टिकट (Postage stamp) जारी किया गया है।
ये भी पढ़ेंः 21 जनवरी को चंडीगढ़ में AAP की पब्लिक मीटिंग..CM केजरीवाल और CM मान होंगे शामिल

Pic Social Media

कपूरथला (Kapurthala) मुख्य डाकघर के अधीक्षक (सुपरिंटेंडेंट) संजीव कुमार चुघ ने जानकारी दी कि भारतीय डाक विभाग की तरफ से जारी श्रीराम के नवनिर्मित मंदिर के लिए विशेष डाक टिकट जारी किया गया है, जोकि आम जनमानस के लिए माल रोड कपूरथला स्थित मुख्य डाकघर में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
उन्होंने आगे कहा कि 2000 डाक टिकट की संख्या डाकघर में मौजूद है। श्रीराम जी के जीवनकाल के विभिन्न समयकाल को आकर्षक ढंग से डाक टिकट का रूप देकर प्रदर्शित किया है।

11 टिकट की एक शीट की कीमत 65 रुपये रखी गई है, जिसे हर कोई आसानी खरीद सके। उन्होंने आगे कहा कि यह खास डाक टिकट केवल शीट के रूप में ही उपलब्ध हैं। उन्होंने रामभक्तों से अनुरोध किया कि वह श्रीराम मंदिर के ऐतिहासिक लम्हे को यादगार बनाने के डाक टिकट की शीट को खरीदें, क्योंकि ऐसे मौके जल्दी नहीं आते हैं। यहीं नहीं, इन खास टिकटों को चिट्ठी-पत्र पर लगाकर अपने दोस्तों, मित्रों, परिचितों और रिश्तेदारों को भेजने में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके साथ ही सुपरिटेंडेंट(अधीक्षक) संजीव कुमार चुघ ने डाकघर की अन्य सुविधाओं और बचत योजनाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर उनके साथ इंस्पेक्टर पोस्ट अमन मेहता भी मौजूद थे।