Rajasthan

Rajasthan: शेखावटी की धरती पर भी आयेगा यमुना का पानी, मंत्री जी का बड़ा ऐलान

राजनीति राजस्थान
Spread the love

Rajasthan: लंबे समय से पानी की किल्लत झेल रही शेखावाटी की धरती पर अब जल्द ही राहत की उम्मीद जगी है।

Rajasthan News: लंबे समय से पानी की किल्लत झेल रही शेखावाटी (Shekhawati) की धरती पर अब जल्द ही राहत की उम्मीद जगी है। शेखावटी की प्यास बुझाने के लिए भजनलाल सरकार (Bhajanlal Sarkar) ने एक और बड़ा कदम उठाया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री और जिले के प्रभारी अविनाश गहलोत (Avinash Gehlot) ने ऐलान किया है कि हरियाणा के ताजे वाला हेड से पाइपलाइन (Pipeline) के जरिए साल 2028 तक हर हाल में यमुना नदी का पानी शेखावटी की धरती पर पहुंच जाएगा। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

यमुना जल परियोजना पर तेजी से काम

आपको बता दें कि शनिवार को झुंझुनूं के सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में मंत्री गहलोत ने कहा कि राजस्थान सरकार का संकल्प है कि जिस परियोजना का शिलान्यास किया जाता है, उसका उद्घाटन भी समय पर हो। यमुना जल परियोजना इसका हिस्सा है। हरियाणा सरकार के साथ एमओयू (MoU) हो चुका है, कमेटी की बैठकें पूरी हो चुकी हैं, और अब जल्द ही धरातल पर कार्य शुरू होगा। पहले चरण में यह पानी पेयजल के लिए उपयोग होगा, जबकि अतिरिक्त पानी का उपयोग सिंचाई के लिए किया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan: अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बजट घोषणाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन के दिए निर्देश

ईआरसीपी बांधों में पानी की शुरुआत

मंत्री ने कहा कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) के तहत बन रहे बांधों में पानी भरना शुरू हो गया है। अब सरकार का पूरा ध्यान शेखावटी में यमुना का पानी लाने पर है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस लाइन फाटक पर ओवरब्रिज के लिए राशि स्वीकृत हो चुकी है और जल्द ही इसका निर्माण शुरू होगा। साथ ही, झुंझुनूं में ऑडिटोरियम का कार्य भी शीघ्र आरंभ होगा।

Pic Social Media

जल संरक्षण अभियानों की सफलता

मंत्री अविनाश गहलोत (Minister Avinash Gehlot) ने वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इससे भूजल स्तर बढ़ेगा और इसके दीर्घकालिक लाभ होंगे। झुंझुनूं जिला इस अभियान में टॉप-10 में शामिल रहा। इसके अलावा, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.1 में जिला दूसरे स्थान पर रहा, जिसमें 3,465 जल संरक्षण कार्य पूरे किए गए। जिले में 304 मेजिक पिट और शॉप फिट, 53 वाटर रिचार्ज संरचनाएं बनाई गईं, और 1,362 स्थानों पर श्रमदान के साथ 6,942 कार्यक्रम आयोजित हुए।

ये भी पढ़ेंः Jaipur: शिक्षा मंत्री ने सीकर जिले के लालासी में वंदे गंगा अभियान में श्रमदान और पौधारोपण किया

पत्रकार वार्ता के दौरान विधायक राजेंद्र भाबू, जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी और बनवारी लाल सैनी उपस्थित रहे। यह ऐलान शेखावटी के लिए न केवल पेयजल और सिंचाई की दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि क्षेत्र के विकास की नई उम्मीद भी जगाता है।