Punjab

Punjab: PSEB आठवीं बोर्ड परीक्षा में छात्रों का शानदार प्रदर्शन, शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने टॉपर्स को दी बधाई

एजुकेशन पंजाब राजनीति
Spread the love

शिक्षा मंत्री ने 100% अंक प्राप्त करने वाले पुनीत वर्मा और नवजोत कौर को सराहा

Punjab News: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) की आठवीं कक्षा की परीक्षा में विद्यार्थियों (Students) ने इस साल असाधारण प्रदर्शन कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उल्लेखनीय है कि इस सफलता को राज्य के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Minister Harjot Singh Bains) ने न केवल सराहा, बल्कि इसे पंजाब में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में बढ़ते कदम के रूप में देखा है।
ये भी पढ़ेंः Punjab सरकार की शिक्षा क्रांति, 12 हजार सरकारी स्कूलों को बनाएंगे मॉडर्न

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

पंजाब स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Minister Harjot Singh Bains) ने घोषित आठवीं बोर्ड परीक्षा के परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को बधाई दी। कुल 2,90,471 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया, जिनमें से 2,82,627 छात्र अगली कक्षा में प्रमोट हुए। इस प्रकार कुल 97.30% विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की, जो राज्य के शिक्षा स्तर में हो रहे सुधार का स्पष्ट प्रमाण है।

टॉपर्स को विशेष बधाई, 100% अंक प्राप्त कर रचा इतिहास

शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने 2 होनहार छात्रों पुनीत वर्मा (Puneet Verma) और नवजोत कौर (Navjot Kaur) को विशेष रूप से बधाई दी, जिन्होंने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान हासिल किया। पुनीत श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल, चीफ खालसा दीवान, मॉडल टाउन, होशियारपुर का छात्र है, जबकि नवजोत कौर संत मोहन दास मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कोट सुखिया, फरीदकोट की छात्रा हैं।

शिक्षा मंत्री बैंस (Education Minister Bains) ने कहा कि यह परिणाम छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों की कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रतिफल है। उन्होंने पदोन्नत सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा लेने और सतत मेहनत करने का संदेश दिया।

ये भी पढ़ेंः Punjab News: CM Mann का तोहफा.. 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को मिलेगी ये सुविधा

उन्होंने कहा कि सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) के नेतृत्व में पंजाब सरकार स्कूली शिक्षा को विश्वस्तरीय बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। यह परिणाम सरकार की शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता और पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के प्रभावशाली प्रयासों का साक्षात प्रमाण है। शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि राज्य में एक ऐसा समावेशी और सहयोगात्मक शिक्षण वातावरण तैयार किया जा रहा है, जो प्रत्येक छात्र को अपनी पूरी क्षमता तक पहुंचने का अवसर देता है।

ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट

  • पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए गए पंजाब बोर्ड 8वीं रिजल्ट 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज कर सबमिट करें।
  • स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें।