Rajasthan: राजस्थान सरकार की पहल पर राज्य तेजी से ई-मोबिलिटी हब बनने की ओर अग्रसर है।
Rajasthan News: राजस्थान सरकार की पहल पर राज्य तेजी से ई-मोबिलिटी हब (E-Mobility Hub) बनने की ओर अग्रसर है। सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के नेतृत्व में PMI मोबिलिटी सॉल्यूशन लिमिटेड को अलवर जिले के गिलोट-बहरोड़ क्षेत्र में 65 एकड़ भूमि आवंटित की गई है। इस भूमि पर 1,200 करोड़ रुपये के निवेश से एक अत्याधुनिक ई-बस मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित किया जाएगा। रीको (RIICO) के माध्यम से भूमि आवंटन के साथ यह परियोजना राजस्थान की औद्योगिक प्रगति और हरित परिवहन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेंः क्या तेजपत्ता आपकी किस्मत बदल सकता है?
सीएम से PMI की मुलाकात
आपको बता दें कि मंगलवार को PMI मोबिलिटी सॉल्यूशन लिमिटेड की टीम ने सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) से मुलाकात की और परियोजना की विस्तृत योजना प्रस्तुत की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना राजस्थान को हरित परिवहन और ‘मेक इन इंडिया’ पहल में नई पहचान दिलाएगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देगी, बल्कि हजारों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित करेगी। सीएम ने आश्वासन दिया कि ऐसी परियोजनाओं को सरकार हर संभव सहयोग प्रदान करेगी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
कंपनी के शीर्ष अधिकारियों की मौजूदगी
बैठक में PMI मोबिलिटी के प्रबंध निदेशक सतीश कुमार जैन, सीईओ आंचल जैन, कार्यकारी निदेशक गजेन्द्र यादव, निदेशक दीपांशु द्विवेदी और प्लांट हेड हरीश यादव शामिल थे। इस अवसर पर रीको के चेयरमैन और मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल भी उपस्थित रहे। बैठक में परियोजना के तकनीकी, औद्योगिक और पर्यावरणीय पहलुओं पर गहन चर्चा हुई।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: जोधपुर-जैसलमेर हाइवे बस दुखान्तिका- CM भजनलाल शर्मा ने आश्रितों को आर्थिक सहायता स्वीकृत की

अगली दीपावली तक सड़कों पर दौड़ेगी पहली ई-बस
PMI की टीम ने मुख्यमंत्री को भरोसा दिलाया कि प्लांट का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा और अगली दीपावली तक पहली ई-बस तैयार कर ली जाएगी। कंपनी की सीईओ आंचल जैन ने कहा कि यह प्लांट पॉल्यूशन नियंत्रण में महत्वपूर्ण योगदान देगा। उन्होंने कहा कि यह परियोजना राजस्थान के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करने के साथ-साथ राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगी।

