Rajasthan के सीएम भजनलाल शर्मा ने सीएम आवास पर आयोजित अजमेर और बीकानेर संभाग की प्रमुख बैठक में बड़ा निर्णय लिया।
Rajasthan News: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित अजमेर और बीकानेर (Ajmer and Bikaner) संभाग की प्रमुख बैठक में बड़ा निर्णय लिया। उन्होंने घोषणा की कि 1 दिसंबर से हर सप्ताह बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में कार्यकर्ताओं की जनसुनवाई आयोजित की जाएगी। सोमवार, मंगलवार और बुधवार को दो मंत्री पार्टी कार्यालय में मौजूद रहेंगे और कार्यकर्ताओं की समस्याएं, सुझाव तथा मांगें सीधे सुनेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल पार्टी संरचना को मजबूत करेगी और ग्राउंड लेवल कार्यकर्ताओं को एक सशक्त मंच प्रदान करेगी।

बीजेपी में हर कार्यकर्ता को मिलता है आगे बढ़ने का अवसर
मुख्यमंत्री ने बैठक में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी एक ऐसा संगठन है, जहां हर कार्यकर्ता एक गुलदस्ते की तरह एकजुट होकर कार्य करता है। उन्होंने कहा कि यहां हर समर्पित कार्यकर्ता को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है और पार्टी की हर सफलता के पीछे कार्यकर्ताओं का परिश्रम होता है। बैठक में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, सांसद सीपी जोशी, घनश्याम तिवाड़ी और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी भी उपस्थित रहे।
केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का करें व्यापक प्रचार
सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने कार्यकर्ताओं को संगठन के प्रति और अधिक सक्रिय होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता अपने परिवार से पहले पार्टी के काम को महत्व देता है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने, केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार करने और जनहितकारी योजनाओं को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने की अपील की।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: CM भजनलाल शर्मा ने बच्चों को पिलाई पोलियो की खुराक, राज्य स्तरीय अभियान का किया शुभारंभ
जनता के बीच जाकर समस्याओं का समाधान कराएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी यही कहते थे कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत पर खड़ी पार्टी है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को समझें, संबंधित अधिकारियों की मदद से उनका समाधान कराएं। कार्यकर्ता अपने क्षेत्र की प्राथमिकताएं तय कर जिलाध्यक्ष के माध्यम से सरकार तक पहुंचाएं।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जिलों में मंडल स्तर पर बैठकें नियमित रूप से हों। आगामी पंचायती चुनावों में कार्यकर्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण होगी, इसलिए उन्हें पूरी तत्परता और मेहनत के साथ काम करना होगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
सरकार के दो साल पूरे होने पर होंगे भव्य कार्यक्रम
सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने कहा कि राज्य सरकार दिसंबर में अपने दो वर्ष पूरे करने जा रही है। इस अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में कार्यकर्ता पूरी सक्रियता से भाग लें। उन्होंने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में हुए कार्यों की जानकारी जनता को विस्तार से दी जाए। सरकार ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र को दो वर्षों में 28 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 48 IAS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, देखिए पूरी लिस्ट
सीएम ने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के तहत अब तक लगभग 91 हजार नियुक्तियां दी जा चुकी हैं और सरकार अवैध धर्मांतरण के विरुद्ध देश का सबसे सख्त कानून लेकर आई है, जिससे समाज में सुरक्षा और भरोसे का माहौल मजबूत हुआ है।

