Rajasthan

Rajasthan: PM मोदी ने ‘मन की बात’ में की राजस्थान की तारीफ, CM भजनलाल बोले- यह गर्व का क्षण

राजनीति राजस्थान
Spread the love

Rajasthan News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) के 112वें संस्करण में राजस्थान के जन-सहभागिता मॉडल की जमकर सराहना की। उन्होंने राज्य में स्वच्छता, जल संरक्षण, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में जनता की भागीदारी को देश के लिए प्रेरणादायक बताया। इस प्रशंसा से राजस्थानवासियों में उत्साह की लहर दौड़ गई है।

Pic Social Media

जल संरक्षण और सामाजिक कार्यों की सराहना

पीएम मोदी (PM Modi) ने विशेष रूप से राजस्थान के सूखा प्रभावित क्षेत्रों में जल संरक्षण के लिए जनता की प्रतिबद्धता की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘राजस्थान के लोग वर्षा जल संग्रहण और पारंपरिक जल स्रोतों के पुनर्जनन के जरिए दिखा रहे हैं कि समाज जब एकजुट होकर लक्ष्य की दिशा में चलता है, तो बड़े से बड़े संकट भी हार मान लेते हैं।’ उन्होंने राज्य के युवाओं की भी प्रशंसा की, जो पर्यावरण संरक्षण, डिजिटल शिक्षा और सामाजिक कार्यों में उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं। पीएम ने कहा कि राजस्थान के युवा न केवल राज्य का गौरव बढ़ा रहे हैं, बल्कि पूरे देश के लिए मिसाल बन रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan सरकार का बड़ा कदम, UPSC, IIT, NEET की कोचिंग का खर्च उठाएगी सरकार

महिला सशक्तिकरण पर जोर

प्रधानमंत्री ने राजस्थान में महिलाओं द्वारा संचालित स्व-सहायता समूहों (SHGs) की सराहना करते हुए कहा कि ये समूह महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बना रहे हैं और समाज में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं। उन्होंने इन समूहों को सामाजिक सुधार की अगुवाई करने वाला बताया।

सीएम भजनलाल शर्मा ने जताया गर्व

प्रधानमंत्री के इस संबोधन पर राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने खुशी जताते हुए कहा, ‘पीएम मोदी द्वारा ‘मन की बात’ में राजस्थान का उल्लेख गर्व का क्षण है। यह राज्य में चल रहे विकास और सामाजिक कार्यों की राष्ट्रीय मान्यता है।’ उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पीएम के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के विजन को जमीन पर उतार रही है और जल संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा व सामाजिक सुधारों के लिए जनआधारित योजनाओं को और तेजी से लागू करेगी।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan सरकार का बड़ा फैसला, प्राइवेट स्कूलों में भी टीचर-स्टूडेंट्स की अटेंडेंस अब होगी ऑनलाइन

सोशल मीडिया पर उत्साह

पीएम के उल्लेख के बाद सोशल मीडिया पर राजस्थानवासियों ने इसे राज्य के लिए सम्मान और प्रेरणा का विषय बताया। यह प्रशंसा ऐसे समय में आई है, जब राज्य मानसून की सक्रियता और आपदा प्रबंधन की चुनौतियों से जूझ रहा है। भारी बारिश और जलाशयों के बढ़ते जलस्तर के बीच प्रशासन अलर्ट मोड पर है। पीएम की सराहना ने न केवल जनता का मनोबल बढ़ाया है, बल्कि राज्य के विकास कार्यों को नई दिशा और ऊर्जा भी प्रदान की है।