Rajasthan

Rajasthan: खनन और पर्यावरण के बीच संतुलन पर हमारी सरकार का विशेष फोकस: CM Bhajanlal Sharma

राजनीति राजस्थान
Spread the love

Rajasthan की खनिज संपदा को किया जाएगा प्रमोट

Rajasthan News: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने कहा कि राज्य में प्रचुर खनिज संसाधनों का विवेकपूर्ण उपयोग न केवल अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा, बल्कि स्थानीय रोजगार और क्षेत्रीय विकास (Regional Development) को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार खनन से राजस्व अर्जन के साथ-साथ खनन और पर्यावरण के बीच संतुलन बनाए रखने पर विशेष ध्यान दे रही है। केंद्र और राज्य सरकार के समन्वय से खनन क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हो रहा है।

संयुक्त समीक्षा बैठक में चर्चा

सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) और केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर खान विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक की। इस दौरान सीएम ने निर्देश दिए कि राज्य की असीम खनिज संपदा को देखते हुए नए खनिज ब्लॉकों की पहचान की जाए और नीलामी प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। उन्होंने पर्यावरण क्लीयरेंस में भी गति लाने के लिए केंद्र सरकार के साथ समन्वय करने को कहा, ताकि समयबद्ध खनन सुनिश्चित हो सके।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Rajasthan सरकार ने निभाया पिता का फर्ज, महिला सदन की 11 बेटियों की हुई शादी

खनिज संपदा का प्रचार-प्रसार

सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने कहा कि राजस्थान में 82 प्रकार के धात्विक और अधात्विक खनिज हैं, जिनमें से 57 का दोहन हो रहा है। इन बहुमूल्य और दुर्लभ खनिजों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि अधिक उद्योगपति राज्य में निवेश करें। उन्होंने खनन नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए नियमों में आवश्यक संशोधन और अन्य राज्यों के कार्यों का अध्ययन करने के निर्देश दिए।

केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि राजस्थान खनिज संपदा के मामले में समृद्ध है और दुर्लभ खनिजों के खनन में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए दुर्लभ खनिजों के सुनियोजित खनन पर जोर दे रहे हैं। उन्होंने राजस्थान सरकार के पारदर्शिता, स्थानीय विकास और निवेश आकर्षण के प्रयासों की सराहना की। हाल ही में खनिज ब्लॉकों की नीलामी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राजस्थान को प्रथम पुरस्कार भी मिला था।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Rajasthan: प्रदेश सरकार समग्र जनकल्याण और सामुदायिक विकास के लिए प्रतिबद्ध — संसदीय कार्य मंत्री

खनन क्षेत्र में प्रगति

प्रमुख शासन सचिव खान टी. रविकांत ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से राज्य में खनन क्षेत्र के राजस्व स्रोतों, ब्लॉक नीलामी, डीएमएफटी, एनएमईटी और खनन संभावनाओं की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में केंद्र और राज्य के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया।