Rajasthan

Rajasthan: राजस्थान सरकार की पहली वर्षगांठ पर CM भजनलाल शर्मा ने युवाओं के लिए कर दी बड़ी घोषणा, पढ़िए पूरी खबर

राजस्थान
Spread the love

Rajasthan में जल्द तैयार होगी नई खेल नीति- CM भजनलाल शर्मा

Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाल सरकार का एक साल पूरा होने के मौके पर आज राज्यभर में रन फॉर विकसित राजस्थान रैली का आयोजन किया गया। जयपुर (Jaipur) में सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने जनपथ स्थित अमर जवान ज्योति पर हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। इस मौके पर सीएम भजनलाल शर्मा ने भी खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (Rajyavardhan Singh Rathore) और युवाओं के साथ इस कार्यक्रम में शामलि होकर दौड़ लगाई। सीएम भजनलाल शर्मा ने ऐलान किया कि राजस्थान में जल्द ही नई युवा और खेल नीति लाई जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: राजस्थान में औद्योगिक विकास के लिए CM भजनलाल ने तैयार किया रोडमैप, CII की बैठक में हुए शामिल

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि यह दौड़ प्रदेश के सभी जिलों में हो रही है। ये दौड़ हमारी एकजुटता को दर्शाती है। सीएम ने कहा कि हम चाहते है कि राजस्थान के युवाओं को दिशा मिले, अगर युवा आगे बढ़ेंगे तो राजस्थान विकसित होगा। खेलकूद के क्षेत्र में राजस्थान का गौरवमय इतिहास रहा है। अनेक खेलों में प्रदेश के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय लेवल पर पदस हासिल किए हैं। हर साल 12 दिसंबर को रन फॉर विकसित राजस्थान का आयोजन होगा।

सरकार लाएगी नई युवा व खेल नीति

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश के युवा और खिलाड़ियों को और बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रयासरत है। राजस्थान में बहुत ही जल्द नई युवा और खेल नीति बनाई जाएगी। इसके साथ ही राज्यस्थान में महाराणा प्रताप विश्वविद्यालय भी बनाया जाएगा। जहां कोच तैयार किए जांएगे, जो जिला स्तर पर प्रतिभावान खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देंगे।

ये भी पढ़ेंः Rising Rajasthan: CM भजनलाल शर्मा ने लिया दसवां संकल्प, प्रदेश में सृजित होंगे रोजगार के ढ़ेरों अवसर

दुनिया के बेहतरीन कोच से मिलेगी राज्य के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग

सीएम शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार राजस्थान के टॉप 50 खिलाड़ियों को ओलंपिक के लिए तैयार करेगी। इसके लिए दुनिया के बेहतरीन कोच से ट्रेनिंग दिलाई जाएगी। ट्रेनिंग लेने वाले युवा ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन कर राजस्थान और देश का नाम रोशन करेंगे। सीएम के कहा कि जयपुर में एक्सीलेंस फॉर स्पोर्ट्स सेंटर भी स्थापित किया जाएगा, जिससे प्रदेश के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा में निखार का और मौका मिल सके।

राजस्थान खेलो इंडिया राष्ट्रीय यूथ गेम्स 2026 के मेजबानी की भी तैयारी कर रहा

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने आगे कहा कि राजस्थान में युवाओं को खेल के क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं मिले, इसके लिए राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में खेल विभाग ने 15 हजार करोड़ रुपए के एमओयू किए हैं। इससे आने वाले समय में राज्यस्थान के युवा और खिलाड़ियों को और बेहतर सुविधाएं हासिल होंगी। राजस्थान खेलो इंडिया राष्ट्रीय यूथ गेम्स 2026 के मेजबानी की भी तैयारी कर रहा हैं। ऐसे न सिर्फ खिलाड़ियों और खेल का विकास होगा। बल्कि, राज्य के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा।