प्रदेश के विकास एवं जनकल्याणकारी विषयों पर की चर्चा
मुख्यमंत्री ने राजस्थान रिफाइनरी के संबंध में केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री से की मुलाकात
Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री शर्मा ने शाह को प्रदेश में डबल इंजन की सरकार द्वारा किए जा रहे नवाचारों, विकास के कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया।
ये भी पढ़ें: Rajasthan: CM भजनलाल शर्मा ने किया रामदेवरा में नेत्र कुंभ-2025 का शुभारंभ

इस अवसर पर शर्मा ने प्रदेश में नए कानूनों के सफल क्रियान्वयन के फलस्वरूप न्यायिक व्यवस्था में आए संस्थागत सुधारों एवं आमजन में बने सकारात्मक विश्वास को व्यापक रूप से प्रदर्शित करने के उद्देश्य से प्रस्तावित प्रदर्शनी के आयोजन को लेकर भी उन्हें जानकारी दी।
ये भी पढ़ें: Rajasthan: बारिश आपदा में राहत के लिए 24×7 तैयार भजनलाल सरकार, CM शर्मा ने संभाली कमान
मुख्यमंत्री की केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री से शिष्टाचार भेंट
इससे पहले शर्मा ने केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी से भी उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान शर्मा ने राजस्थान रिफाइनरी तथा पेट्रोलियम व गैस क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की।

