Rajasthan

Rajasthan सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 48 IAS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, देखिए पूरी लिस्ट

राजनीति राजस्थान
Spread the love

Rajasthan सरकार ने एक बड़ा एडमिनिस्ट्रेटिव फेरबदल किया है।

Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने और शासन व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से बड़ा एडमिनिस्ट्रेटिव फेरबदल (Administrative Reshuffle) किया। इस बदलाव में मुख्यमंत्री के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (ACS) सहित कुल 48 IAS अधिकारियों के तबादले किए गए। हाल ही में पदभार संभालने के बाद यह मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास (V. Srinivas) की पहली प्रमुख ट्रांसफर लिस्ट है। देखिए पूरी लिस्ट…

Pic Social Media

सीएमओ में बड़ा बदलाव- अखिल अरोड़ा बने नए ACS

फैसले के तहत ACS शिखर अग्रवाल को मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) से हटाकर ACS इंडस्ट्रीज़ की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं अखिल अरोड़ा, जो अब तक ACS पब्लिक हेल्थ एंड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट (PHED) का काम देख रहे थे, उन्हें मुख्यमंत्री का नया ACS नियुक्त किया गया है। सरकार के अनुसार यह बदलाव नीति-निर्माण और प्रशासनिक गति को और मजबूत करेगा।

प्रवीण गुप्ता को मिली कई विभागों की अतिरिक्त जिम्मेदारी

राजस्थान सरकार ने प्रशासनिक प्रबंधन में अनुभवी अधिकारियों को बड़े कार्यभार सौंपते हुए प्रवीण गुप्ता को PWD विभाग के साथ टूरिज्म, आर्ट एंड कल्चर, RTDC के चेयरपर्सन, और आमेर डेवलपमेंट अथॉरिटी के CEO की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है। सरकार के मुताबिक इससे पर्यटन और सांस्कृतिक विकास योजनाओं को नई दिशा मिलेगी।

इंडस्ट्रीज़ विभाग में भी बड़ा बदलाव

आलोक गुप्ता, जो अब तक इंडस्ट्रीज एवं BIP के प्रिंसिपल सेक्रेटरी थे, अब राजस्थान पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन बनाए गए हैं। उनके स्थान पर इंडस्ट्रीज़ विभाग का प्रभार शिखर अग्रवाल संभालेंगे। यह कदम उद्योगों और पर्यावरण प्रबंधन के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

राजेश यादव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को महत्वपूर्ण कार्यभार

RSRTC के मैनेजिंग डायरेक्टर पुरुषोत्तम शर्मा को ट्रांसपोर्ट कमिश्नर का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। टूरिज्म व आर्ट एंड कल्चर के प्रिंसिपल सेक्रेटरी राजेश यादव को HCM RIPA के डायरेक्टर जनरल की जिम्मेदारी सौंपी गई है, ताकि प्रशासनिक प्रशिक्षण और क्षमता विकास के क्षेत्र में तेजी लाई जा सके।

मेडिकल एंड हेल्थ की प्रिंसिपल सेक्रेटरी गायत्री राठौर अब मेडिकल एजुकेशन की जिम्मेदारी भी संभालेंगी। वहीं दिनेश कुमार को रेवेन्यू विभाग से स्थानांतरित कर एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म्स डिपार्टमेंट में भेजा गया है, जिससे सरकारी सुधार प्रक्रियाओं को गति मिलेगी।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan News: किसानों के हित में बड़ा कदम, CM भजनलाल शर्मा जल्द लाएंगे नई पॉलिसी

कई अन्य IAS अधिकारियों का भी तबादला

फाइनेंस (एक्सपेंडिचर) में कार्यरत नवीन जैन को जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट, कैबिनेट सेक्रेटेरिएट, प्रोटोकॉल और नई दिल्ली में रेजिडेंट कमिश्नर का दायित्व दिया गया है। इसके अलावा रवि जैन, मंजू राजपाल, भवानी सिंह देथा, जोगाराम, सुचि त्यागी, राजन विशाल, अर्चना सिंह, रोहित गुप्ता और गौरव सैनी समेत कई थिंक-टैंक IAS अधिकारियों का भी स्थानांतरण किया गया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री की मुलाकात के बाद तेज हुई प्रक्रिया

मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास की 18 नवंबर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात के बाद ही वरिष्ठ आईएएस अफसरों के तबादलों को लेकर तेजी देखी गई। लेकिन 22 जून को 62 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर पहले ही हो चुके थे, लेकिन कई शीर्ष पदों ACS, प्रमुख सचिव, सचिव स्तर पर पिछले 5 महीनों से बदलाव नहीं हो पाया था। पिछले 10 महीनों में 100 वरिष्ठ अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है, जिनमें 51 IAS, 5 IPS, 5 IFS और 38 RAS अधिकारी शामिल हैं।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan सरकार का बड़ा कदम, वरिष्ठ नागरिकों को घर-घर मिलेगी फ्री दवाइयां

देखिए IAS ट्रांसफर की पूरी लिस्ट-