Rajasthan की टॉपर बेटियों को मिलेगा बड़ा सम्मान
Rajasthan News: राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने बेटियों की प्रतिभा को निखारने और शिक्षा के क्षेत्र में उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए पद्माक्षी पुरस्कार योजना (Padmakshi Award Scheme) शुरू की है। इस योजना के तहत बोर्ड परीक्षाओं में जिला और राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली मेधावी छात्राओं को नकद पुरस्कार और सम्मान दिया जाएगा।

25 हजार से 75 हजार रुपये तक की पुरस्कार राशि
आपको बता दें कि पद्माक्षी पुरस्कार योजना (Padmakshi Award Scheme) के अंतर्गत चयनित छात्राओं को उनकी कक्षा और प्रदर्शन के आधार पर 25,000 रुपये, 50,000 रुपये और 75,000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। यह इनाम उन्हें न केवल आर्थिक सहयोग देगा, बल्कि शिक्षा में आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित करेगा।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: CM भजनलाल शर्मा ने किया रामदेवरा में नेत्र कुंभ-2025 का शुभारंभ
सभी वर्गों की छात्राएं होंगी शामिल
इस योजना से माध्यमिक और प्रारंभिक शिक्षा विभाग के तहत पढ़ने वाली सामान्य, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अति पिछड़ा वर्ग (MBC), बीपीएल, अल्पसंख्यक और दिव्यांग श्रेणी की छात्राएं लाभान्वित होंगी। योजना का लाभ केवल उन्हीं छात्राओं को मिलेगा जो राजस्थान की मूल निवासी हैं।
राज्य और जिला स्तर की टॉपर छात्राएं होंगी पात्र
इस योजना के तहत राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 8वीं, 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में अपने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को यह पुरस्कार मिलेगा। इसके अतिरिक्त, संस्कृत शिक्षा विभाग की ‘प्रवेशिका’ और ‘वरिष्ठ उपाध्याय’ परीक्षाओं में राज्य स्तर पर सर्वोच्च स्थान पाने वाली छात्राएं भी पात्र होंगी।
विज्ञान वर्ग की मेधावी छात्राओं को भी मिलेगा लाभ
स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में विज्ञान वर्ग की 12वीं की वे छात्राएं, जिन्होंने 9 सीजीपीए से अधिक अंक प्राप्त करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया है, उन्हें भी इस योजना में शामिल किया गया है। इसके अलावा व्यावसायिक शिक्षा वर्ग की बोर्ड परीक्षाओं में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राएं भी इस पुरस्कार की हकदार होंगी।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: बारिश आपदा में राहत के लिए 24×7 तैयार भजनलाल सरकार, CM शर्मा ने संभाली कमान
खर्च वहन करेगी बालिका शिक्षा फाउंडेशन
योजना के अंतर्गत दी जाने वाली समस्त पुरस्कार राशि का व्यय बालिका शिक्षा फाउंडेशन द्वारा किया जाएगा। सरकार का कहना है कि इस पहल से प्रदेश की बेटियों को प्रोत्साहन मिलेगा और वे शिक्षा में और अधिक उत्कृष्टता की ओर अग्रसर होंगी।

