Rajasthan

Rajasthan: CM भजनलाल के प्रयासों से विधानसभा में गतिरोध समाप्त, विपक्षी नेताओं ने की CM की तारीफ

राजनीति राजस्थान
Spread the love

Rajasthan विधानसभा में गतिरोध हुआ समाप्त, विपक्षी नेताओं ने की CM भजनलाल की पहल की सराहना

Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Assembly) में पिछले कुछ दिनों से चल रहा गतिरोध आखिरकार समाप्त हो गया। इस गतिरोध को समाप्त करने में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) की अहम भूमिका रही । सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) की सकारात्मक पहल और संवाद से विपक्ष को भी संतोषजनक समाधान मिला। सीएम शर्मा ने सदन का नेता होने के नाते मैं स्वयं माफी मांगता हूं कहकर मामले को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई। सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने शुरुआत से ही इस गतिरोध को समाप्त करने का पूरा प्रयास किया। मुख्यमंत्री ने विपक्ष से संवाद कायम किया और सदन की गरिमा बनाए रखने की अपील की। मुख्यमंत्री शर्मा ने साफ किया कि सरकार चाहती है कि सदन में सार्थक बहस हो, जिससे 2025-26 के शानदार बजट पर चर्चा हो सके और इसकी घोषणाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचें।

ये भी पढे़ंः Rajasthan: CM भजनलाल ने गरीबों को दिया बड़ा तोहफा, विवाह सहायता राशि में की 25 हजार की बढ़ोतरी

Pic Social Media

संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने निभाई पुल की भूमिका

राजस्थान विधानसभा में शुरू हुए गतिरोध को खत्म करने में संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल (Minister Jogaram Patel) ने भी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के बीच संवाद स्थापित कर समाधान का मार्ग प्रशस्त किया।

विपक्षी नेताओं ने भी सीएम शर्मा की तारीफ

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) की इस पहल की विपक्षी नेताओं ने भी जमकर तारीफ की। सदन में अब सकारात्मक माहौल बन गया है और निलंबित विधायकों की वापसी के बाद बहस के लिए अनुकूल स्थिति तैयार हो गई है। अब सभी की नजरें नेता प्रतिपक्ष के भाषण पर टिकी हैं, जिससे राजनीतिक माहौल और ज्यादा स्पष्ट होगा। सरकार के बजट में युवा, महिलाएं, किसान और मजदूरों के लिए कई शानदार घोषणाएं की गई हैं, जिन पर विस्तार से चर्चा होगी। मुख्यमंत्री की इस पहल से सदन की गरिमा बनी रही और सकारात्मक राजनीति का उदाहरण प्रस्तुत हुआ।

ये भी पढे़ंः Rajasthan: राजस्थान में पर्यटन को मिलेगी नई रफ्तार, भजनलाल सरकार लाने जा रही है खास मोबाइल ऐप

सीएम भजनलाल की पहल

विधानसभा का गतिरोध समाप्त करने के लिए सीएम भजनलाल शर्मा लगातार सक्रिय रहे। उन्होंने संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल को विपक्ष से वार्ता करने की जिम्मेदारी सौंपी। जोगाराम पटेल ने कांग्रेस (Congress) के मुख्य सचेतक रफीक खान से मुलाकात की और बातचीत का माहौल तैयार किया। धीरे-धीरे सत्ता पक्ष के तेवर नरम हुए और दोनों पक्षों ने समाधान की दिशा में कदम बढ़ाए।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

6 निलंबित विधायकों का निलंबन हुआ निरस्त

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी (Vasudev Devnani) ने टीकाराम जूली के भाषण पर जवाब देते हुए कहा कि यह बात हम ज्यादातर सुनते आए हैं कि क्षमा बड़न को चाहिए छोटन को उत्पात…अर्थात उत्पादन करने की भी कोई सीमा होती है। विधानसभा अध्यक्ष ने यह साफ कर दिया कि यह पहली और आखरी बार है, जब माफी का मान रखा जा रहा है। भविष्य में अगर किसी प्रकार की कोई गलती होती है तो माफी नहीं चलेगी। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने आगे कहा कि जिस प्रकार की निम्न स्तर की टिप्पणियां की गई है, उनको भी दोहराया नहीं जा सकता, साथ ही विधानसभा अध्यक्ष बोले कि आज के बाद अगर कोई भी आसान की तरफ आएगा तो उसके लिए निलंबन का प्रस्ताव लाने की आवश्यकता नहीं होगी वह खुद ही निलंबित माना जाएगा।

इनके निलंबन निरस्त

गोविंद सिंह डोटासरा, रामकेश मीणा, हाकम अली खान, अमीन कागजी, जाकिर हुसैन गैसावत और संजय कुमार का निलंबन रद्द किया गया।

आपको बता दें कि दिनभर की बातचीत के बाद गतिरोध समाप्त हो गया और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बजट बहस में अपनी बात रखी। इसके साथ ही विधानसभा की कार्यवाही सुचारू रूप से चलने लगी।