Rajasthan

Rajasthan: CM भजनलाल का बड़ा तोहफा, एसी ट्रेन से फ्री में 800 लोग करेंगे रामेश्वरम दर्शन

राजनीति राजस्थान
Spread the love

Rajasthan सरकार ने एक बार फिर 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को धार्मिक यात्रा का विशेष तोहफा दिया है।

Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना (Free Pilgrimage Scheme) को फिर से शुरू किया है। इस योजना के तहत बुधवार को पहला जत्था, जिसमें करीब 800 श्रद्धालु शामिल थे, विशेष एसी ट्रेन से रामेश्वरम (Rameswaram) के लिए रवाना हुआ। यह यात्रा एक सप्ताह की होगी, जिसमें सरकार ने न केवल मुफ्त ट्रेन सुविधा प्रदान की है, बल्कि श्रद्धालुओं के ठहरने और भोजन की पूरी व्यवस्था भी की है।

Pic Social Media

कैबिनेट मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

जयपुर रेलवे स्टेशन से इस विशेष ट्रेन को राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। श्रद्धालुओं का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया और उन्हें फूल-मालाएं पहनाई गईं। 12 कोच वाली इस ट्रेन में एक पैंट्री कार और राम दरबार की स्थापना की गई है, जो यात्रा को और भी भक्तिमय बनाएगी।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan: बेटियां बनेंगी ग्लोबल स्टार! विदेश में पढ़ाई का पूरा खर्च उठाएगी भजनलाल सरकार

56,000 तीर्थयात्रियों को मिलेगा लाभ

मंत्री जोराराम कुमावत (Minister Zoraram Kumawat) ने कहा कि इस बार सरकार ने 56,000 श्रद्धालुओं को मुफ्त तीर्थ यात्रा का लाभ देने का लक्ष्य रखा है, जो पिछले वर्ष के 30,000 के लक्ष्य से कहीं अधिक है। खास बात यह है कि इस बार सभी यात्रियों को स्लीपर कोच के बजाय एसी ट्रेन में यात्रा करने का अवसर मिलेगा।

पशुपतिनाथ दर्शन के लिए हवाई यात्रा

सरकार ने घोषणा की है कि करीब 6,000 श्रद्धालुओं को हवाई जहाज के जरिए नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे। इसके लिए अगले दो हफ्तों में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan News: राज्यपाल को तीज महोत्सव का आमंत्रण दिया

श्रद्धालुओं ने जताया आभार

रामेश्वरम के लिए रवाना हुए श्रद्धालुओं ने राजस्थान सरकार और सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सावन के पवित्र महीने में मुफ्त तीर्थ यात्रा का आयोजन एक पुण्य कार्य है। श्रद्धालुओं ने कहा कि यह एक सप्ताह उनके लिए भक्ति और आध्यात्मिकता से भरा होगा।