Rajasthan

Rajasthan: अंबेडकर जयंती पर CM भजनलाल ने दी शुभकामनाएं, बोले-संविधान निर्माता का योगदान अमूल्य

राजनीति राजस्थान
Spread the love

Rajasthan: अंबेडकर जयंती पर CM भजनलाल ने किया आह्वान, बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चलें सभी

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भारत के संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर (Baba Saheb Dr. Bhimrao Ambedkar) की जयंती पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। बाबा साहेब की जयंती को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने कहा कि महान विचारक, समाज सुधारक, विधिवेत्ता और भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर दलितों, शोषितों, वंचितों, महिलाओं और गरीबों के मुक्तिदाता थे। सीएम शर्मा (CM Sharma) ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर ने सदैव सामाजिक न्याय और समानता के लिए अपनी आवाज उठाई और समाज के कमजोर वर्गों को उनके अधिकार दिलाने का काम किया।
ये भी पढे़ंः Rajasthan: भजनलाल सरकार की बड़ी पहल, डेटा सेंटर नीति से राजस्थान में आएगा 20 हजार करोड़ का निवेश

सीएम भजनलाल ने बाबा साहब को ऐसे किया याद

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने आगे कहा कि बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर का जीवन नागरिक अधिकारों के रक्षक, संसदीय शासन प्रणाली के समर्थक, महिला अधिकारों के अग्रदूत, अस्पृश्यता मिटाने के रूप में हम सभी के लिए प्रेरणापुंज है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने कानून, शिक्षा, अर्थशास्त्र और समाजशास्त्र जैसे विभिन्न क्षेत्रों में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। साथ ही, श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के लिए संघर्ष कर उनका उत्थान सुनिश्चित करने का काम किया। मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि बाबा साहेब का संविधान निर्माण के जरिये समतामूलक समाज के निर्माण एवं भारत को प्रगतिशील राष्ट्र बनाने में अतुलनीय योगदान रहा है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने समता, बंधुता और न्याय पर आधारित बाबा साहेब के सपनों को पूरा करने के लिए प्रदेशवासियों से उनके सिद्धांतों और विचारों का अनुसरण करने का आह्वान किया, जिससे देश व प्रदेश के विकास में सभी अपनी सक्रिय भागीदारी निभा सकें।

ये भी पढे़ंः Rajasthan: किसानों के लिए भजनलाल सरकार की खास योजना, मिलेगें 1.35 लाख, जानिए कैसे करें आवेदन

बाबा साहेब का पूरा जीवन आदर्श मूल्यों से जुड़ा रहा

बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर ने भी राज्यपाल बागडे को याद करते हुए कहा कि वंचित एवं कमजोर वर्ग के कल्याण के साथ समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने में उनका अप्रतिम योगदान रहा। संविधान निर्मात्री समिति के अध्यक्ष बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का पूरा जीवन आदर्श मूल्यों से जुड़ा रहा है। बागडे ने सभी से बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के बताए मार्ग पर चलते हुए भेदभाव रहित समाज के निर्माण के लिए कार्य करने का आह्वान किया।