Rajasthan सरकार ने शेखावटी की ऐतिहासिक धरोहरों को संजोते हुए क्षेत्रीय विकास की दिशा में बड़ा कदम उठाया है।
Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने शेखावटी (Shekhawati) की ऐतिहासिक धरोहरों को संजोते हुए क्षेत्रीय विकास की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने शेखावाटी विरासत संरक्षण संवाद कार्यक्रम में बताया कि झुंझुनूं, सीकर और चूरू जिलों में 662 ऐतिहासिक हवेलियों को चिह्नित किया गया है। इन हवेलियों को संरक्षित कर एक विश्वस्तरीय टूरिज्म हब के रूप में विकसित किया जाएगा।

हेरिटेज वॉक, सांस्कृतिक केंद्र और होम स्टे की योजना
सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने कहा कि इस परियोजना के तहत शेखावटी के रामगढ़, नवलगढ़, मंडावा, खेतड़ी, लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर और महनसर जैसे कस्बों में हवेलियों को संरक्षित किया जाएगा। इन हवेलियों में हेरिटेज वॉक, सांस्कृतिक केंद्र, आर्ट गैलरी और होम स्टे जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसके लिए एक ज्वाइंट कमेटी गठित की जा रही है, जो दीर्घकालिक आधारभूत संरचना और पर्यटन विकास की कार्ययोजना तैयार करेगी।
58 एमओयू के साथ निवेश और रोजगार सृजन पर जोर
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि शेखावटी (Shekhawati) क्षेत्र में पर्यटन विकास के लिए अब तक 58 एमओयू पर हस्ताक्षर हो चुके हैं। ये एमओयू निवेश और रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने बताया कि इन समझौतों को समयबद्ध तरीके से लागू करने के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार की जा रही है, ताकि क्षेत्र का विकास तेजी से हो सके।

शिक्षा संस्थानों में सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना
मुख्यमंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने सभी सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के आदेश दिए, ताकि उनकी ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके। साथ ही, उन्होंने शिक्षा भवनों के निर्माण और मरम्मत कार्यों में गुणवत्ता और जवाबदेही सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
कॉर्पोरेट सर्टिफिकेशन प्रोग्राम से स्किल डेवलपमेंट
सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने कॉर्पोरेट सर्टिफिकेशन प्रोग्राम के संचालन के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मास्टर ट्रेनर की उपलब्धता सुनिश्चित कर विद्यार्थियों को नियमित प्रशिक्षण प्रदान किया जाए, जिससे उनकी स्किल डेवलपमेंट में मदद मिले और वे रोजगार के लिए बेहतर ढंग से तैयार हो सकें।
विरासत संरक्षण के साथ रोजगार के अवसर
मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि शेखावटी को टूरिज्म हब के रूप में विकसित करने से न केवल क्षेत्र की ऐतिहासिक विरासत सुरक्षित होगी, बल्कि इससे रोजगार के व्यापक अवसर भी पैदा होंगे। आगामी राइजिंग राजस्थान कॉन्क्लेव के माध्यम से कोलकाता, हैदराबाद और सूरत जैसे शहरों में हवेली मालिकों और हितधारकों के साथ संवाद स्थापित किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan सरकार का बड़ा कदम, स्कूलों में 1 करोड़ बच्चों का आधार होगा अपडेट
कार्यक्रम में कई दिग्गज रहे मौजूद
शेखावाटी विरासत संरक्षण संवाद कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत, मुख्य सचिव सुधांश पंत सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर सभी ने शेखावटी की सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार के प्रयासों की सराहना की।

