मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि यह कृति युवाओं के लिए एक प्रेरणास्त्रोत है।
Rajasthan News: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने शुक्रवार को ‘द इमरजेंसी डायरी: वो वर्ष जिन्होंने एक नेता को गढ़ा’ (The Emergency Diaries: Years that Forged a Leader) पुस्तक का राज्य में औपचारिक विमोचन किया। यह पुस्तक ब्लूक्राफ्ट डिजिटल फाउंडेशन द्वारा प्रकाशित की गई है और आपातकाल के दौर में युवा नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साहस, संघर्ष और नेतृत्व क्षमता को दर्शाती है।
आपातकाल के नायकों की गाथा
विमोचन समारोह में सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने कहा कि यह पुस्तक केवल ऐतिहासिक घटनाओं का दस्तावेज नहीं, बल्कि आपातकाल के दौर में लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष करने वाले असली नायकों की जीवंत कहानी है। उन्होंने कहा कि पुस्तक में उन लोगों की प्रत्यक्ष कथाएं शामिल हैं, जिन्होंने नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर काम किया और उनके साहस, संगठन कौशल और दूरदृष्टि को करीब से देखा।
ये भी पढ़ेंः Jaipur: गिव अप अभियान के माध्यम से अपात्र को करें बाहर, पात्र को दे अधिकार — खाद्य मंत्री
युवाओं के लिए प्रेरणा
मुख्यमंत्री ने इस पुस्तक को विशेष रूप से युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया। उन्होंने कहा, ‘यह कृति युवाओं को यह समझने का अवसर देती है कि जब देश में लोकतंत्र पर संकट था, तब कुछ लोग राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखकर अडिग रहे।’ उन्होंने पुस्तक को लोकतंत्र की रक्षा और नागरिक जागरूकता के लिए महत्वपूर्ण करार दिया।
दुर्लभ दस्तावेजों से समृद्ध
पुस्तक में दुर्लभ ऐतिहासिक दस्तावेज, चित्र और अभिलेखीय सामग्री शामिल की गई है, जो इसके प्रामाणिक स्वरूप को और मजबूत करती है। मुख्यमंत्री ने लेखक, संपादक और प्रकाशक को इस महत्वपूर्ण योगदान के लिए बधाई दी और आशा जताई कि यह कृति देशभर में लोकतंत्र के प्रति जागरूकता बढ़ाएगी।
डीडवाना में भी हुआ विमोचन
इससे पहले, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने डीडवाना में आपातकाल की 50वीं बरसी और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में इस पुस्तक का विमोचन किया था। यह आयोजन आपातकाल के ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित करने के लिए किया गया था।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: CM भजनलाल शर्मा ने कहा- ‘आपकी मीठी बोली, मान-मनुहार मोहित करती है’
‘द इमरजेंसी डायरी’ न केवल ऐतिहासिक दस्तावेज है, बल्कि यह उस दौर की चुनौतियों और नेतृत्व की प्रेरक कहानी को भी सामने लाती है, जो आज के समय में भी प्रासंगिक है।

