Rajasthan: राजस्थान में मेडिकल सुविधाओं के विस्तार पर भजनलाल सरकार का फोकस
Rajasthan News: राजस्थान के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले इसके लिए भजनलाल सरकार (Bhajanlal Sarkar) लगातार प्रयास कर रही है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश के लोगों को दूसरे राज्यों में इलाज कराने न जाना पड़े, इसके लिए काम कर रहे हैं। इसी क्रम में सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के साथ स्वास्थ्य क्षेत्र में नवाचार एवं भविष्य की योजनाओं पर सार्थक चर्चा की गई।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: CM भजनलाल ने प्रवासी राजस्थानियों से निवेश की किए अपील, पूरा समर्थन देने का किया वादा
सीएम भजनलाल (CM Bhajan Lal) ने देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, कि आज नई दिल्ली प्रवास के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा (JP Nadda) से शिष्टाचार भेंट कर उनका ओजस्वी मार्गदर्शन प्राप्त किया। सीएम शर्मा ने आगे लिखा कि इस दौरान केंद्रीय मंत्री को हमारी सरकार द्वारा राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण, चिकित्सा शिक्षा के विस्तार एवं जन स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी दी। साथ ही स्वास्थ्य क्षेत्र में नवाचार एवं भविष्य की योजनाओं पर सार्थक चर्चा की।
लोक मांड गायिका बेगम बतूल को दी बधाई
इसके अलावा सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने कला के क्षेत्र में लोक मांड गायिका बेगम बतूल और मशहूर उर्दू शायर शीन काफ निजाम को पद्म श्री पुरस्कार मिलने पर बधाई दी है। सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने कहा कि नई दिल्ली में राजस्थान की प्रख्यात भजन और लोक मांड गायिका बेगम बतूल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) द्वारा कला के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए पद्म पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। सीएम शर्मा ने आगे कहा कि यह उपलब्धि न केवल उनके व्यक्तिगत कौशल और समर्पण का प्रतीक है, बल्कि राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं और लोक कलाओं की जीवंतता का भी प्रतिनिधित्व करती है।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: भजनलाल सरकार ने ‘विकसित राजस्थान-2047’ का रोडमैप किया तैयार
सिक्किम के राज्यपाल से भी की सीएम ने मुलाकात
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को सीएम हाउस (CM House) पर सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर से भी मुलाकात की। उन्होंने रात लगभग 7 बजे एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मुख्यमंत्री निवास पर सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर से स्नेहपूर्ण भेंट की। इस दौरान विभिन्न जनहितकारी विषयों पर सार्थक चर्चा की गई।

