Rajasthan: राजस्थान में विकास की नई उड़ान, 55% वादे एक साल में पूरे: CM शर्मा
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पेपर लीक (Paper Leak) को लेकर बड़ी बात कह दी है। आपको बता दे कि सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने कहा कि उनके कार्यकाल में एक भी परीक्षा का पेपर लीक (Paper Leak) नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछले प्रशासन के विपरीत, उनके एक साल से ज्यादा के कार्यकाल के दौरान कोई भी परीक्षा का पेपर लीक (Paper Leak) नहीं हुआ है। उन्होंने राजस्थान में गैंगवार और अपराध में कमी का श्रेय अपराधियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई को दिया बजट प्रावधानों के लिए जयपुर ग्रामीण (दक्षिण) के प्रतिनिधिमंडल के साथ अपने आवास पर एक बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए सीएम शर्मा ने कहा कि संकल्प पत्र में किए गए 55 प्रतिशत वादे एक साल के भीतर पूरे कर दिए गए हैं।
ये भी पढे़ंः Jaipur: राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा ने मंत्रियों को बड़ी नसीहत दे दी
सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने कहा कि हमारी सरकार लगातार किसानों, गरीबों, महिलाओं और युवाओं के हित में निर्णय ले रही है। ग्रामीण विकास राजस्थान (Rajasthan) की प्रगति और समृद्धि का आधार है। सीएम शर्मा ने कहा कि राजस्थान (Rajasthan) के बजट में ग्रामीण बुनियादी ढांचे, कृषि, पेयजल, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के लिए महत्वपूर्ण प्रावधान किए गए हैं। राजस्थान में डबल इंजन की सरकार 8 करोड़ लोगों के विश्वास के साथ एक उत्कृष्ट और विकसित राजस्थान के सपने को पूरा करने के लिए काम कर रही है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने कहा कि इस साल का बजट किसानों के कल्याण पर केंद्रित है। किसान सम्मान निधि को बढ़ाकर 9,000 रुपये करने, गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत गोपालकों को ब्याज मुक्त लोन देने, 50,000 नए कृषि और 5 लाख घरेलू बिजली कनेक्शन जारी करने जैसे प्रावधान किए गए हैं। सीएम शर्मा ने भरोसा दिलाया कि युवाओं के लिए 1.25 लाख सरकारी नौकरियां और 1.5 लाख प्राइवेट सेक्टर में रोजगार के नए मौके सृजित किए जाएंगे। राज्य में पानी और बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सीएम ने पूर्वी राजस्थान के लिए राम जलसेतु लिंक परियोजना, शेखावाटी के लिए यमुना जल समझौता, दक्षिणी राजस्थान के लिए देवास परियोजना और इंदिरा गांधी नहर और माही परियोजना के सुदृढ़ीकरण जैसी प्रमुख परियोजनाओं के बारे में भी बात किया। मुख्यमंत्री ने विद्युत क्षेत्र को बढ़ाने और ऊर्जा में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए एक संरचित योजना पर जोर दिया, इसके साथ ही साल 2027 तक किसानों के लिए दिन में बिजली सुनिश्चित करने की भी बात की। सीएम शर्मा ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि उनके शासन में भारत विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने पिछली सरकार के दौरान जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार की आलोचना की और हर घर को नल का पानी मिले यह सुनिश्चित करने के लिए परियोजना को 2028 तक बढ़ाने के लिए पीएम मोदी की सराहना की।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: CM भजनलाल का बड़ा ऐलान, स्कूली बच्चों को करवाई जाएगी ऐतिहासिक स्थलों की यात्राएं
राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) और उसके आस-पास के क्षेत्रों के तेजी से हो रहे विस्तार पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कई बजटीय आवंटन किए गए हैं। सीएम ने नागरिकों से अपनी नागरिक जिम्मेदारियों को निभाने और जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में योगदान देने का आग्रह किया। इस दौरान समर्थकों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का 100 मीटर लंबी पगड़ी और स्मृति चिन्ह भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा जयपुर ग्रामीण (दक्षिण) से बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

