Rajasthan

Rajasthan: CM भजनलाल ने किसानों की दी बड़ी राहत, नई कृषि मंडियों के लिए फ्री भूमि आवंटन को दी मंजूरी

राजनीति राजस्थान
Spread the love

Rajasthan: जयपुर से जालौर तक विकसित होंगी कृषि मंडियां, भजनलाल सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Rajasthan News: राजस्थान के किसानों के लिए बड़ी और खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने किसानों के लिए बड़ा फैसला ले लिया है। राजस्थान में नई कृषि मंडियों, गौण मंडियों और फूड पार्क (Food Park) के लिए भजनलाल सरकार (Bhajanlal Sarkar) ने निशुल्क भूमि आवंटन को मंजूरी दी हैं। सीएम भजनलाल शर्मा ने इसे लेकर स्वीकृति प्रदान कर दिए हैं। बजट में सरकार ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कृषि मंडी और फूड पार्क खोलने की घोषणा की थी।

Pic Social media

ये भी पढे़ंः Rajasthan: राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ CM भजनलाल की सख्त कार्रवाई जारी, कई अफसर सस्पेंड

इसी के तहत सरकारी के साथ-साथ स्थानीय निकाय क्षेत्रों में भी कृषि मंडियों, गौण मंडियों और फूड पार्क के लिए फ्री भूमि आवंटन किए जाने की सहमति प्रदान कर दी गई है। इस निर्णय से संबंधित निकायों द्वारा 25 प्रतिशत डीएलसी दर पर मंडियों के लिए भूमि आवंटन किया जाएगा और यह 25 प्रतिशत डीएलसी राशि (DLC Amount) भी राज्य सरकार द्वारा संबंधित निकायों को उपलब्ध कराई जाएगी।

ये मंडिया होगी विकसित

राजस्थान (Rajasthan) के बजट में बीदासर (सुजानगढ़-चूरू), रूपनगढ़ (अजमेर), टपूकड़ा (खैरथल तिजारा), भिनाय, रामगढ़ (पचवारा-दौसा), नावां, खाटू खुर्द (डीडवाना-कुचामन), सीमलवाड़ा (डूंगरपुर), राजाखेड़ा (धौलपुर), रियाबड़ी (मेड़ता-नागौर) में कृषि उपज मंडी की घोषणा की गई थी।

वहीं सिरोही, माखूपुरा (अजमेर), बर (जैतारण-ब्यावर) में फल सब्जी मंडी, बहरावण्डा कलां (सवाईमाधोपुर), बनेठा (टोंक), मण्डार (सिरोही), नासिरदा (टोंक) व सेखाला (जोधपुर) में गौण कृषि मंडी की घोषणा की गई थी। साथ ही भरतपुर की अनाज एवं सरसों मंडी को शहर से बाहर स्थानांतरित किए जाने, अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर) में मिनी फूड पार्क एवं सांचौर (जालौर) में एग्रो फूड पार्क की घोषणा भी की गई थी।

ये भी पढे़ंः Rajasthan: CM भजनलाल ने की लंबित कोर्ट मामलों की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश

इसके साथ ही सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने प्रदेश की विभिन्न कृषि उपज मंडियों में नवीन निर्माण, चारदिवारी निर्माण एवं मरम्मत और नवीन सम्पर्क सड़कों के निर्माण के लिए 13 करोड़ 87 लाख रुपए से ज्यादा की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की है।

इससे सूरजपोल अनाज मंडी जयपुर की 25, कृषि उपज मंडी बूंदी की 2 और कृषि उपज मंडी सीकर की 1 नवीन सम्पर्क सड़क के कार्य करवाए जा सकेंगे। इसके साथ ही खातोली (कोटा) कृषि उपज मंडी में नवीन निर्माण कार्य, केशोरायपाटन (बूंदी) गौण मंडी कापरेन में चार दिवारी मरम्मत, उप मंडी बापिणी (ओसियां-मथानिया) में चार दिवारी निर्माण के कार्य भी करवाए जा सकेंगे।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक अन्य निर्णय में कृषक कल्याण कोष में उपलब्ध राशि में से कृषि एवं उद्यानिकी विभाग को 11.50 करोड़ और 20 करोड़ रुपए की राशि का बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के लिए आवंटन किए जाने की स्वीकृति प्रदान की है।