Rajasthan

Rajasthan: CM भजनलाल ने इन दो जिलों को दिया बड़ा तोहफा, इंडस्ट्रीज और बॉर्डर रोड प्रोजेक्ट्स को मिली मंजूरी

राजनीति राजस्थान
Spread the love

राजस्थान के विकास को मिली नई उड़ान

Rajasthan News: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने प्रदेश के औद्योगिक और आर्थिक विकास को गति देने के लिए दो महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी है। इनके तहत कोटा (Kota) जिले में औद्योगिक इकाइयों के लिए और जैसलमेर (Jaisalmer) के सीमावर्ती क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए भूमि आवंटन को स्वीकृति प्रदान की गई है। इन निर्णयों से न केवल प्रदेश का औद्योगिक और बुनियादी ढांचा मजबूत होगा, बल्कि सामरिक सुरक्षा और स्थानीय रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि होगी।

कोटा में औद्योगिक विकास को मिलेगी रफ्तार

सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने एक उच्च स्तरीय बैठक में कोटा जिले को औद्योगिक विकास के लिए बड़ी सौगात दी है। इसके तहत कनवास तहसील के ग्राम ढोटी में 22.78 हेक्टेयर भूमि को गैर-प्रदूषणकारी औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए मंजूरी दी गई है। यह भूमि राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम लिमिटेड (RIICO) को आवंटित की गई है। इस कदम से कोटा में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, बुनियादी ढांचे का विकास होगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan: RPSC बिना योग्यता आयुष विभाग भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन विथड्रॉ का अवसर

जैसलमेर में सीमा पर सड़क निर्माण को हरी झंडी

सीमावर्ती जिले जैसलमेर (Jaisalmer) में सड़क निर्माण के लिए भी मुख्यमंत्री ने महत्वपूर्ण स्वीकृति प्रदान की है। इसके तहत भारत-पाकिस्तान सीमा के समानांतर सड़क निर्माण के लिए 101.97 हेक्टेयर राजकीय भूमि का आवंटन मंजूर किया गया है। यह भूमि केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) की मांग के आधार पर जिला कलेक्टर के प्रस्ताव पर आवंटित की गई है। यह निर्णय न केवल सीमावर्ती क्षेत्रों के आर्थिक विकास को गति देगा, बल्कि भारत की सामरिक सुरक्षा को भी मजबूत करेगा।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan: विपक्ष पर बरसे CM भजनलाल शर्मा, बोले- ‘कमीशन के लिए काम किया, युवाओं का फ्यूचर बर्बाद किया’

प्रदेश के विकास में मील का पत्थर

सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के इन फैसलों से राजस्थान के औद्योगिक और सामाजिक विकास को नई दिशा मिलेगी। कोटा में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना से जहां स्थानीय अर्थव्यवस्था और रोजगार को बल मिलेगा, वहीं जैसलमेर में सड़क निर्माण से सीमावर्ती क्षेत्रों में कनेक्टिविटी और आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी। ये कदम प्रदेश के समग्र विकास और रणनीतिक महत्व को रेखांकित करते हैं।