Rajasthan

Rajasthan: रोजगार उत्सव और युवा सम्मेलन में शामिल हुए CM भजनलाल, युवाओं के लिए किए बड़ा ऐलान

राजनीति राजस्थान
Spread the love

Rajasthan: CM भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- कभी गरीब से नहीं रहा कांग्रेस का संपर्क

Rajasthan News: राजस्थान के युवाओं के लिए अच्छी और बड़ी खबर है। आपको बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। सीएम भजनलाल शर्मा शिक्षा की काशी कोटा पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि राजस्थान में जो भी काम होगा, नीति के साथ होगा। हमारी सरकार ने 16 नीतियां बनाई है। सीएम ने कहा कि नीति बनाते हैं जो नीतियों से चलते हैं और हम नीतिगत काम कर रहे हैं। आपको बता दें कि सीएम भजनलाल शर्मा शनिवार को कोटा प्रवास पर पहुंचे। यहां राष्ट्रीय दशहरा मेला प्रगति मैदान में आयोजित हुए मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन में शामिल हुए। मंच से बोलते हुए कांग्रेस पर सीएम शर्मा ने जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का संपर्क कभी गरीब से नहीं रहा। गरीबी हटाओ का नारा देते रहे। गरीब का संपर्क देश के प्रधानमंत्री मोदी से रहा। साल 2014 से जो नीतियां सरकार ने बनाई गरीब कल्याण योजनाओं की वह आज धरातल पर दिखाई दे रही हैं।
ये भी पढे़ंः Rajasthan: रन फॉर राजस्थान कार्यक्रम में शामिल हुआ CM भजनलाल, खिलाड़ियों संग CM ने भी लगाई दौड़

सीएम ने गिनाई सरकार की 16 नीतियां

मुख्यमंत्री शर्मा ने सरकार की 16 नीतियां इस दौरान गिनाई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में राजस्थान विनिवेश प्रोत्साहन नीति, राजस्थान एंड सैंड नीति, एकीकृत क्लस्टर प्रकाश योजना, नवीन खनिज नीति, राजस्थान निर्यात प्रोत्साहन नीति, सूक्ष्म-लघु-मध्यम उद्यम नीति, राजस्थान एक जिला एक उत्पादन नीति, पर्यटन नीति, स्वच्छ ऊर्जा नीति, डाटा सेंटर पॉलिसी, टेक्सटाइल्स नीति, युवा स्किल नीति, दिव्यांग सम्मान नीति, कुशल और युवा नीति सरकार ने बनाई।

जुलाई तक 1 लाख सरकारी नौकरी देगी सरकार

सीएम भजनलाल शर्मा ने इस दौरान कांग्रेस को जमकर आडे हाथ लिया। उन्होंने कहा मैं कांग्रेस वालों से कहता हूं कि जेब में पेन डायरी रखा करो। आप गिनती करते रहो, जुलाई तक सरकार प्रदेश में युवाओं को एक लाख नौकरियां देने जा रही है, अब राजस्थान के युवाओं को राजस्थान में ही रोजगार मिलेगा। कांग्रेस के समय पेपर लीक हुआ करते थे। सरकार ने एसआईटी गठित की। लगातार लोग पकड़े जा रहे हैं। लगाम कसी है। हमने पेपर लीक बंद किया है। यही हमारी सरकार की पहचान है।

ये भी पढे़ंः Rajasthan: भीलवाड़ा पहुंचे CM भजनलाल शर्मा, 10 हजार करोड़ विकास के कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास

Pic Social Media

10 लाख नौकरियां देने का सरकार का लक्ष्य-सीएम

उन्होंने आगे कहा कि युवा देश की शक्ति है। युवा ही देश-प्रदेश के प्रगति का आधार हैं। सीएम ने युवाओं से आव्हान किया कि आप अपनी शक्ति लगाए राजस्थान को और भारत को विकसित बनाएं। युवाओं का भरोसा नहीं टूटने देंगे। जुलाई में लोकसभा चुनाव के बाद बजट आया था। पहले साल में एक लाख नौकरी देने की बात कही गई थी। 67000 नौकरियां हमारी सरकार अब तक दे चुकी है। 7800 नियुक्ति पत्र आज कोटा में दिए हैं। सरकार की नीति है 10 लाख नौकरी देने की। यह हमने कहा है। चार लाख सरकारी नौकरी देंगे। 6 लाख प्राइवेट सेक्टर में नौकरियां दी जाएगी। राईजिंग राजस्थान का आयोजन सरकार ने किया है। 33 लाख करोड़ के एमओयू हुए। 31 मार्च को निवेश उत्सव होगा। 3 लाख करोड़ के निवेश जमीन पर लाने का काम सरकार करेगी। 6 लाख से ऊपर युवाओं को नौकरी देने का काम हमारी सरकार प्राइवेट सेक्टर में इस तरह से करेगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

प्राइवेट सेक्टर में नौकरी पाने वालों को मिलेगा प्रोत्साहन राशि

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने युवाओं से कहा कि प्राइवेट सेक्टर में जो भी नौकरी पाएगा। उसे प्रोत्साहन राशि के रूप में 10,000 रुपये सरकार की तरफ से मिलेंगे। रोजगार की बात करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार आने वाले समय में सवा लाख विभिन्न पदों पर भर्ती करेगी। 96 हजार पदों पर विज्ञप्ति जारी कर दी है। पूरा कैलेंडर भर्ती प्रक्रिया का सरकार ने जारी किया है। 1700 वन विभाग में, 4000 पटवारी, 10,000 शिक्षक और 53000 चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। नियमों में बदलाव किया गया है।