Rajasthan

Rajasthan: PM मोदी के जन्मदिन पर CM भजनलाल का सादगी भरा अंदाज, रेहड़ी पर चाय बनाकर आमजन को पिलाई

TOP स्टोरी राजनीति राजस्थान
Spread the love

UPI से किया पेमेंट, कहा- स्वच्छता और सेवा ही सच्चा उपहार

Rajasthan News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का जन्मदिन पूरे देश में जोश और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। खास बात यह रही कि इस अवसर पर सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने एक अनोखे और जनसंपर्कपूर्ण अंदाज में प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया।

Pic Social Media

आम नागरिकों को अपने हाथों से पिलाई चाय

इस खास मौके पर सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) बुधवार सुबह जयपुर के मानसरोवर इलाके पहुंचे। यहां वे सीधे सड़क किनारे एक छोटी-सी चाय की थड़ी पर पहुंचे और खुद चाय बनाने लगे। मुख्यमंत्री को अपने बीच देखकर लोग काफी उत्साहित हो उठे। सीएम ने वहां मौजूद कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों को अपने हाथों से चाय पिलाई।

Pic Social Media

स्वच्छता पर दिया विशेष जोर

सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने इस दौरान कहा कि स्वच्छता अभियान को सफल बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। गांव, शहर, गली-मोहल्ले और पर्यटन स्थल सभी साफ-सुथरे दिखें, ताकि देश की छवि और बेहतर बने। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान मजबूत होगा तो विदेशी पर्यटक भी यहां अच्छा अनुभव करेंगे।

Pic Social Media

UPI से किया भुगतान

मानसरोवर में स्थानीय नागरिकों और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने न केवल चाय बनाई बल्कि ‘डिजिटल इंडिया’ को बढ़ावा देते हुए UPI से भुगतान भी किया। इस दौरान आमजन और कार्यकर्ताओं ने उनसे मुलाकात की और प्रधानमंत्री के जन्मदिन की बधाई दी।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan: CM भजनलाल शर्मा का बड़ा कदम, शेखावटी में 662 हवेलियों से बनेगा टूरिज्म हब

सेवा पखवाड़े के रूप में हो रहे कार्यक्रम

प्रदेश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान रक्तदान, गौ-सेवा, स्वच्छता अभियान सहित कई सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मौके पर मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ‘पीएम मोदी जिंदाबाद’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए और मुख्यमंत्री के साथ चाय का आनंद लिया।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

ये भी पढ़ेंः Rajasthan सरकार का बड़ा कदम, स्कूलों में 1 करोड़ बच्चों का आधार होगा अपडेट

सीएम भजनलाल शर्मा ने X पर दी शुभकामनाएं

कार्यक्रम से पहले सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा मां भारती के अनन्य उपासक, सनातन संस्कृति के संरक्षक, विकसित भारत के शिल्पकार और विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रभु की असीम अनुकंपा से आपको उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और मंगलमय जीवन की प्राप्ति हो। आपके नेतृत्व में मां भारती की कीर्ति बढ़ती रहे और देशवासियों का जीवन सुख-समृद्धि से आलोकित हो, यह मंगलकामना है।