डबल इंजन सरकार की योजनाएं जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान
Rajasthan News: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के प्रदेश कार्यालय में ‘संकल्प से सिद्धि तक’ अभियान की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक मंच पर नई पहचान बनाई है और देश के हालात बदलने का ऐतिहासिक कार्य किया है।

मोदी के नेतृत्व में बदला भारत
सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने कहा कि 2014 से पहले देश में आतंकवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण जैसी समस्याएं चरम पर थीं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने इन अव्यवस्थाओं को खत्म कर देश को नई दिशा दी। उन्होंने युवाओं, महिलाओं, किसानों और मजदूरों के कल्याण के लिए बनाई गई योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया। शर्मा ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में भी भारत सुदृढ़ हुआ है, जिसका उदाहरण पहलगाम आतंकी हमले के बाद की कार्रवाई में देखा गया।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan: CM भजनलाल का बड़ा फैसला, 5 जून से शुरू होगा ‘वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान’
बूथ स्तर पर अभियान को ले जाना है
सीएम भजनलाल (CM Bhajan Lal) ने जोर देकर कहा कि ‘संकल्प से सिद्धि तक’ अभियान के तहत केंद्र और राजस्थान की डबल इंजन सरकार की योजनाओं को हर बूथ स्तर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं की है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का कार्यकर्ता ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना के साथ काम करता है और पार्टी में राजनीति के साथ-साथ सामाजिक सरोकार के कार्य भी किए जाते हैं।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan News: राजस्थान के अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक का निधन
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने भी किया संबोधन
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने नए भारत के निर्माण का संकल्प लिया था, जिसे पिछले 11 वर्षों में सिद्ध किया गया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि मोदी सरकार के इन संकल्पों को जन-जन तक पहुंचाएं। राठौड़ ने कहा कि 2014 के बाद भारत में आए परिवर्तन को आमजन स्पष्ट रूप से महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि विश्व के 21 से अधिक देशों ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान से नवाजा है, जो हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है।

