Rajasthan

Rajasthan: CM भजनलाल ने इस योजना के तहत पशुपालकों को दिया 468 करोड़ का बोनस

राजनीति राजस्थान
Spread the love

सीकर-झुंझुनूं के लोगों को मिला 8 करोड़

Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाल सरकार (Bhajanlal Sarkar) ने राज्य के हजारों पशुपालकों (Cattle Breeders) को बड़ी राहत देते हुए मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना (Chief Minister Milk Producer Support Scheme) के तहत 468 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी कर दी है। इस योजना का लाभ सीधे तौर पर डेयरी किसानों को मिलेगा, जिससे राज्य में दुग्ध उत्पादन प्रणाली को मजबूती मिलेगी।

सीकर-झुंझुनूं के लोगों को मिला 8 करोड़

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना के तहत सीकर और झुंझुनूं जिलों के करीब 20 हजार पशुपालकों को 8 करोड़ रुपये का बोनस दिया जा रहा है। यह भुगतान जनवरी से जून 2024 की अवधि के लिए है, जिसे इस सप्ताह किसानों के खातों में ट्रांसफर किया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan: बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर को जल्द मिलेगा सिंधु नदी का पानी: CM Bhajanlal Sharma

हर लीटर दूध पर 5 रुपये का बोनस

भजनलाल सरकार सरस डेयरी से जुड़े पशुपालकों को प्रति लीटर दूध पर 5 रुपये का बोनस दे रही है। दूध की असली कीमत तो डेयरी से मिलती है, लेकिन यह बोनस सरकार द्वारा सीधे किसानों के खातों में भेजा जाता है। पलसाना डेयरी के प्रबंध निदेशक कमलेश ने कहा कि जनवरी से अप्रैल तक की राशि में जनवरी के 1.30 करोड़, फरवरी के 1.28 करोड़, मार्च के 1.59 करोड़ और अप्रैल के 1.23 करोड़ शामिल हैं।

इस योजना का लाभ केवल उन पशुपालकों को मिलेगा जो सरस डेयरी को नियमित दूध आपूर्ति करते हैं। पहले ही दिसंबर 2024 तक का भुगतान हो चुका है, अब जून 2024 तक की राशि भी किसानों के खातों में ट्रांसफर कर दी गई है।

सख्ती और निगरानी पर सरकार का जोर

पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी पात्र पशुपालक को बोनस से वंचित नहीं किया जाए। सरस संघ और आरसीडीएफ को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने को कहा गया है। योजना की निगरानी विभागीय स्तर पर की जा रही है जिससे कोई भी गड़बड़ी न हो।

किसानों ने जताया आभार

सीकर जिले के पशुपालक शंकरलाल ने कहा, ‘सरकार पहली बार हमारी मेहनत को पहचान रही है। यह बोनस सिर्फ पैसा नहीं, हमारे परिश्रम का सम्मान है।’

ये भी पढ़ेंः Rajasthan गुरु पूर्णिमा पर भरतपुर पहुंचे CM भजनलाल शर्मा, लुधावई हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना

अगली किस्त की तैयारी शुरू

राज्य सरकार ने संकेत दिए हैं कि अगली किस्त में इससे भी अधिक राशि जारी की जा सकती है। योजना ने न सिर्फ पशुपालकों को आर्थिक राहत दी है, बल्कि राज्य की दुग्ध उत्पादन प्रणाली को नई ऊर्जा भी प्रदान की है।