Rajasthan

Rajasthan: CM भजनलाल ने प्रवासी राजस्थानियों से निवेश की किए अपील, पूरा समर्थन देने का किया वादा

राजनीति राजस्थान
Spread the love

Rajasthan: राइजिंग राजस्थान समिट में आए 35 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव: CM भजनलाल

Rajasthan News: प्रवासी राजस्थानियों के लिए बड़ी और अच्छी खबर है। आपको बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रवासी राजस्थानियों (Migrant Rajasthanis) के लिए बड़ी बात कह दी है। मुंबई दौरे पर पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने कर्मभूमि से मातृभूमि कार्यक्रम (Karmabhoomi Se Mathrubhumi Program) में शामिल होने के लिए पहुंचे। इस दौरान सीएम शर्मा ने प्रवासी राजस्थानियों को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पानी, ऊर्जा, रोजगार और उद्योग को प्राथमिकता देकर प्रदेश सरकार विकसित राजस्थान का सपना साकार करने में जुटी है। इस लक्ष्य में 8 करोड़ राजस्थानियों के साथ प्रवासी भाई-बहनों की भूमिका भी अहम होगी।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan: भजनलाल सरकार ने ‘विकसित राजस्थान-2047’ का रोडमैप किया तैयार

प्रवासियों की सीएम शर्मा ने की सराहना

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने प्रवासी राजस्थानियों की तारीफ करते हुए कहा कि वे अपनी कर्मभूमि के साथ मातृभूमि राजस्थान (Rajasthan) के विकास में भी अहम योगदान दे रहे हैं। कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान के तहत राज्य में 45 हजार जल संरक्षण संरचनाएं बनेंगी, जो भूजल स्तर को सुधारेंगी। उन्होंने बताया कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को रफ्तार, यमुना जल समझौता और हथिनीकुंड बैराज से जल लाने की डीपीआर जैसे कदम भी जल संकट से निपटने के लिए उठाए गए हैं।

ऊर्जा और रोजगार में क्रांति

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लिए 2.24 लाख करोड़ के एमओयू साइन हुए हैं। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में 35 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव आए, जिनमें 3 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट की शुरुआत हो चुकी है। रोजगार के लिए 1 लाख नियुक्तियों का लक्ष्य रखा गया, जिसमें 69 हजार पूरी हो चुकी हैं।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan News: राइजिंग राजस्थान समिट के तहत हुए एमओयू की अब श्रेणीवार होगी समीक्षा

Pic Social Media

निवेशकों को सरकार का पूरा समर्थन

सीएम शर्मा ने प्रवासी राजस्थानियों से निवेश की अपील करते हुए सरकार हर संभव मदद देगी। निवेशकों और सरकार के बीच समन्वय के लिए आईएएस अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
इस कार्यक्रम में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल ने जल प्रबंधन की जरूरत पर जोर दिया। इस दौरान गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी, वन राज्य मंत्री मुकेश भाई पटेल और जोधपुर विधायक अतुल भंसाली सहित कई प्रवासी राजस्थानी मौजूद रहे।