Rajasthan: भजनलाल सरकार का बड़ा प्लान, अब दवा पहुंचेगी आपके द्वार
Rajasthan News: राजस्थान के लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि राजस्थान की भजनलाल सरकार (Bhajanlal Sarkar) एक ऐसी योजना लाने जा रही है जिसके तहत बुजुर्गों को अब दवा लेने के लिए मेडिकल की दुकान जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ज्यादातर बुजुर्ग ऐसे होते हैं जो अलग-अलग बीमारियों के कारण से नियमित रूप से दवा लेते हैं। ऐसे बुजुर्गों को अब मेडिकल स्टोर दवा लेने नहीं जाना पड़ेगा। सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) के नेतृत्व वाली सरकार एक ऐसी योजना का प्रस्ताव तैयार कर रही है जिसमें बुजुर्गों को घर बैठे दवाएं मिल जाएंगी। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) इस प्रस्ताव को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले कुछ महीनों में इस योजना को राजस्थान में लागू कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: CM भजनलाल ने सरपंचों को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले-सरपंच से बड़ा ताकतवर कोई दूसरा नहीं

जानिए क्या है योजना
राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) अधिकारियों के मुताबिक भजनलाल सरकार के निर्देश पर बुजुर्गों को हर तरह की सुविधाएं घर पर ही उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण योजना आने वाली है। विभागीय अधिकारी दवा आपके द्वार (Dava Aapake Dvaar) योजना का मसौदा तैयार करने में लगे हुए हैं। इस योजना के तहत 60 साल से ऊपर की उम्र के बुजुर्गों को घर बैठे दवाएं पहुंचाई जाएगी। राजस्थान सरकारी दवा वितरण केंद्रों से 1668 प्रकार की दवाएं बुजुर्ग लोगों तक पहुंचाई जाएगी। इसके लिए बाकायदा डिलीवरी मैन की नियुक्ती की जाएगी जो नजदीकी सरकारी दवा केंद्र से जरूरतमंद बुजुर्गों तक दवाएं पहुंचाने का काम करेंगे।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
बुजुर्गों को मिलेगा लाभ
राजस्थान में 69 लाख से ज्यादा वरिष्ठ नागरिक (Senior Citizens) हैं, जिनमें से कई के लिए मेडिकल स्टोर तक जाना किसी चुनौती से कम नहीं है। भजनलाल सरकार पहले से ही सरकारी अस्पतालों में फ्री दवा वितरण करवा रही है, और अब इस नई योजना से बुजुर्गों को उनके घर पर ही जरूरी दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: भजनलाल सरकार ने पेश किया धर्मांतरण..10 साल तक की सजा का प्रावधान
प्रदेश सरकार के पास है डिजिटल रिकॉर्ड
राजस्थान सरकार के पास प्रदेश के लोगों का पूरा डिजिटल रिकॉर्ड है। जो मरीज नियमित रूप से दवाएं ले रहे हैं, उनका डाटा लगातार सेव भी किया जा रहा है। वरिष्ठ नागरिकों की सेवा के लिए सरकार यह योजना ला रही है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में 60 वर्ष की आयु से अधिक उम्र के बुजुर्गों की संख्या करीब 65 लाख है। इन वरिष्ठ नागरिकों को विभागीय पोर्टल या एप के जरिए अपनी दवाएं मंगाने के लिए ऑनलाइन ऑर्डर करना होगा। अगर कोई ऑनलाइन ऑर्डर नहीं दे सके तो उन्हें कॉल करके ऑर्डर देना होगा। ऑर्डर के बाद नजदीकी दवा केंद्र से दवाई भिजवाई जाएगी। ओटीपी बनाए जाने के बाद दवा उपलब्ध कराई जाएगी।
2122 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित
आपको बता दें कि प्रदेश सरकार की योजना फ्री मेडिसिन स्कीम के तहत अब तक साढ़े चार लाख मरीजों को दवाओं का लाभ मिल चुका है। दवा आपके द्वार योजना को ई-औषधि सॉफ्टवेयर से जोड़ दिया जाएगा, जिससे दवाओं की सप्लाई और रखरखाव को बेहतर किया जा सके। इस योजना के लिए साल 2024-25 में 2122 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। यह योजना बुजुर्गों के लिए वरदान साबित होगी और उनके जीवन को आसान बनाएगी।

