Rajasthan

Rajasthan: भजनलाल सरकार की बड़ी पहल, डेटा सेंटर नीति से राजस्थान में आएगा 20 हजार करोड़ का निवेश

राजनीति राजस्थान
Spread the love

Rajasthan: CM भजनलाल शर्मा का ऐलान, राजस्थान बनेगा डेटा सेंटर हब, रोजगार के नए अवसर होंगे सृजित

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजलाल शर्मा प्रदेश के विकास के साथ साथ युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए भी काम कर रहे हैं। सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) इसके लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इसी को लेकर राजस्थान की भजनलाल सरकार डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर (Digital Infrastructure) को बढ़ावा देने के लिए लगातार नए कदम उठा रही है। इसी क्रम में सीएम शर्मा ने राजस्थान में डेटा सेंटर (Data Center) स्थापित करने के लिए एक नई नीति की घोषणा की है।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: किसानों के लिए भजनलाल सरकार की खास योजना, मिलेगें 1.35 लाख, जानिए कैसे करें आवेदन

Pic Social Media

सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने कहा कि राजस्थान डेटा सेंटर नीति-2025 (Rajasthan Data Center Policy-2025) से अगले पांच साल में 20,000 करोड़ रुपए का न सिर्फ निवेश आएगा। बल्कि युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। नीति का लक्ष्य निजी क्षेत्र में डेटा सेंटर (Data Centre) स्थापित कर राजस्थान को इस क्षेत्र का प्रमुख केंद्र बनाना है। उन्होंने कहा कि यह नीति राज्य बजट 2024-25 में घोषित हुई थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे डेटा प्रबंधन, प्रदर्शन और सुरक्षा के उच्च मानक सुनिश्चित होंगे। नीति में कई प्रोत्साहन शामिल हैं, जिसमें ब्याज अनुदान, शुल्क में छूट और हरित समाधान प्रोत्साहन हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

डेटा सेंटर नीति को लेकर सीएम ने दी जानकारी

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इसको लेकर कहा कि राजस्थान डेटा सेंटर नीति-2025 का लक्ष्य राज्य में विश्व स्तरीय डेटा सेंटर माहौल बनाना है। यह नीति डेटा सेंटर की दक्षता, सुरक्षा और विश्वसनीयता को भी बढ़ाने का काम करेगी। डेटा प्रबंधन और सुरक्षा के उच्च मानकों के लिए दिशा-निर्देश निर्धारित किए गए हैं। इस नीति में कई प्रोत्साहन हैं, जैसे 10 साल तक 10-20 करोड़ रुपये का संपत्ति निर्माण प्रोत्साहन, 100 करोड़ से ज्यादा निवेश वाले पहले 3 डेटा सेंटर्स को 25% अतिरिक्त सनराइज प्रोत्साहन, 5 साल तक 5% ब्याज अनुदान, शुल्क में छूट और 12.5 करोड़ रूपए तक हरित समाधान प्रोत्साहन प्रदान करना।

ये भी पढ़ेंः Jaipur: पेयजल समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री ने ली मैराथन बैठक

युवाओं को मिलेगा प्रदेश में ही रोजगार- सीएम

सीएम शर्मा ने आगे कहा कि राजस्थान (Rajasthan) में प्रचुर स्थान, नवीकरणीय ऊर्जा और दूरदर्शी नीतियां हैं। देश में डेटा सेंटर प्रमुख रूप से बड़े ही शहरों में हैं, लेकिन राजस्थान में भी इसके लिए भरपूर संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि यह जल्द ही डेटा सेंटर कंपनियों के लिए पसंदीदा स्थान बनेगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि नीति से अगले पांच साल में 20,000 करोड़ रुपए का निवेश होगा। इससे सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। पर्यावरण संरक्षण और कर्मचारियों की दक्षता पर भी ध्यान दिया गया है।