Punjab News: पंजाब में रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाएगा। इससे श्रद्धालुओं (Devotees) को काफी फायदा मिलेगा। पंजाब के ब्यास में स्थित राधा स्वामी सत्संग डेरा (Radha Swami Satsang Dera) की सुविधा को लेकर रेलवे विभाग 9, 12, 23 और 26 मई के लिए 2 स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। संगत की बढ़ती भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। फिरोजपुर रेल मंडल द्वारा जारी किए गए एक बयान में इसकी पुष्टि की गई है। ये स्पेशल ट्रेन (Special Train) क्रम में अजमेर-ब्यास के 2 ट्रिप और जबकि जोधपुर ब्यास का एक ट्रिप में चलेगी। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Chandigarh के लोगों के लिए डबल खुशखबरी
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
इन दोनों स्टेशनों पर रुकेगी स्पेशल ट्रेनें
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ट्रेन नंबर 09641 (Ajmer-Beas Special) 9 मई और 23 मई को चलेगी। ये ट्रेन अजमेर से शाम करीब सवा 5 बजे चलेगी और 10 मई की दोपहर 12 बजे ब्यास रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी। वहीं, ट्रेन नंबर 09642 (ब्यास-अजमेर स्पेशल) 12 और 26 मई को ब्यास से दोपहर 2.15 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9.45 पर अजमेर पहुंच जाएगी।
इन ट्रेनों (Trains) का स्टॉपेज किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधी नगर जयपुर, बांदी कुई, अलवर, रेवाड़ी, भिवानी, हिसार, जाखल, धूरी, लुधियाना और जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन पर रखा गया है। जिसमें कुल करीब 24 डिब्बे होंगे।
ये भी पढ़ेः चंडीगढ़ PGI में मरीजों को दिखाने वाले तीमारदारों के लिए राहत भरी खबर
ये स्पेशल ट्रेन जोधपुर से भी चलेगी
वहीं, एक स्पेशल ट्रेन (Special Train) जोधपुर से भी चलेगी। 16 मई गाड़ी संख्या (04833) दोपहर 3.30 पर जोधपुर से रवाना होगी। जिसके बाद अगले दिन उक्त ट्रेन सुबह करीब 10.10 पर ब्यास पहुंच जाएगी। साथ ही (04834) 19 मई को दोपहर 2.15 पर ब्यास से रवाना होगी और अगले दिन 9.15 बजे जोधपुर पहुंच जाएगी।
इस ट्रेन का स्टॉपेज पीपाड़ रोड, गोटन, मेडता रोड, मारवाड़ मुंडवा, नागौर, बीकानेर, सूरतगढ़, हनुमानगढ़, बङ्क्षठडा, धूरी, लुधियाना और जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन पर रखा गया है। इसमें भी 24 डिब्बे होंगे।