Rail Ticket: अगर आप रेल से सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए अहम है।
Rail Ticket: अगर आप रेल से सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए अहम है। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के टिकट (Ticket) के दाम बढ़ाने का फैसला किया है। रेलवे की ओर से किराये में यह बढ़ोतरी 26 दिसंबर 2025 से लागू होगी। खास तौर पर लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों (Passengers) की जेब पर इसका सीधा असर पड़ेगा और सफर पहले के मुकाबले महंगा हो जाएगा। पढ़िए पूरी खबर…
26 दिसंबर से लागू होगा नया किराया स्ट्रक्चर
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने 26 दिसंबर 2025 से लागू होने वाले नए रेलवे टिकट किराया स्ट्रक्चर की घोषणा कर दी है। इसके तहत ऑर्डिनरी क्लास में 215 किलोमीटर से कम दूरी की यात्रा पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं डाला गया है। यानी इस दूरी तक किराये में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। हालांकि 215 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा पर ऑर्डिनरी क्लास में 1 पैसा प्रति किलोमीटर और मेल/एक्सप्रेस नॉन-एसी व एसी क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर किराया बढ़ाया जाएगा।
किराया बढ़ने से रेलवे को 600 करोड़ की कमाई
रेलवे द्वारा ट्रेन किराये में की गई इस बढ़ोतरी से उसे बड़ा राजस्व मिलने की उम्मीद है। रेलवे का अनुमान है कि इस बदलाव से करीब 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की अतिरिक्त कमाई होगी। नए किराये के अनुसार यदि कोई यात्री 500 किलोमीटर की यात्रा नॉन-एसी ट्रेन से करता है, तो उसे मौजूदा किराये के मुकाबले 10 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे।

ये भी पढ़ेंः Traffic Alert: गाड़ी से दिल्ली जाने वाले सावधान, नहीं तो कटेगा 20 हजार का चालान
दिल्ली से पटना का किराया होगा महंगा
किराया बढ़ोतरी को उदाहरण से समझें तो दिल्ली से पटना की दूरी करीब 1000 किलोमीटर है। फिलहाल DBRT राजधानी एक्सप्रेस में थर्ड एसी का किराया 2395 रुपये है। 26 दिसंबर 2025 से लागू होने वाली बढ़ोतरी के बाद प्रति किलोमीटर 2 पैसे के हिसाब से टिकट में करीब 20 रुपये का इजाफा होगा और दिल्ली-पटना यात्रा का किराया बढ़ जाएगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
दिल्ली से मुंबई जाने पर भी बढ़ेगा खर्च
इसी तरह दिल्ली से मुंबई की दूरी लगभग 1386 किलोमीटर है। अभी CSMT राजधानी एक्सप्रेस में 3AC का किराया 3180 रुपये है। नए किराये के तहत 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी के बाद किराया करीब 27 रुपये बढ़कर 3207 रुपये हो जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Traffic Alert: गाड़ी से दिल्ली जाने वाले सावधान, नहीं तो कटेगा 20 हजार का चालान
इस साल दूसरी बार बढ़े रेल किराये
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने इस साल दूसरी बार ट्रेन टिकट के दाम बढ़ाए हैं। इससे पहले 1 जुलाई को भी रेल किराये में बढ़ोतरी की गई थी। उस समय मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराये में 1 पैसा प्रति किलोमीटर और एसी ट्रेनों के किराये में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी लागू की गई थी। अब एक बार फिर किराया बढ़ने से यात्रियों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ने जा रहा है।

