Punjab News: पंजाब सरकार में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) ने कहा कि सुरक्षा के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का इस्तेमाल होगा। वित्त मंत्री चीमा ने बताया कि इस बार के बजट में गृह, न्याय और जेल विभाग (Jail Department) के लिए 10635 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है। इससे ना सिर्फ प्रदेश में तकनीकी अविष्कारों का रास्ता साफ होगा बल्कि अपराध की तह तक जांच करने में पुलिस (Police) को मदद मिलेगी।
ये भी पढ़ेः पंजाब सरकार के बजट में वित्त मंत्री ने स्कूलों का भी रखा ध्यान..हरपाल सिंह चीमा ने किए कई बड़े ऐलान
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) ने कहा कि जिस तरह से आजकल अपराधी हाईटेक हो रहे हैं उसे देखते हुए प्रदेश में सरकारी तंत्र को भी अपग्रेड होने की जरूरत है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के माध्यम से पुलिस को अपराधियों की गतिविधियों और धोखाधड़ी पर नजर रखने में मदद मिलेगी। मशीन लर्निंग के माध्यम से अपराधियों के व्यवहार को भी समझने में मदद मिलेगी।
एजेंसियों के कार्य करने के तरीकों में बदलाव आएगा
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) ने कहा कि एआई और एममएल से एजेंसियों के कार्य करने के तरीकों में बदलाव आएगा। तकनीक की मदद से अधिकारियों के समय की भी बचत होगी। प्रदेश में कानून व्यवस्था में जबरदस्त बदलाव आएगा और सुरक्षा के उपायों को बढ़ाने में मदद मिलेगी।
आधुनिक वाहनों से लैस किया गया
पुलिस की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि सड़क सुरक्षा फोर्स (Security Force) प्रदेश की बड़ी उपलब्धि है। इसे आधुनिक वाहनों से लैस किया गया है। साथ ही पुलिस विभाग को मजबूत करने के लिए वित्त मंत्री ने कहा कि अब तक भर्ती किए गए पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट पर काम हो रहा
पुलिस वेरिफिकेशन (Police Verification) और अन्य सेवाओं का भी लाभ लोगों को मिले इसके लिए सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट (CCTNS Project) पर काम हो रहा है। जो संसाधन पहले खरीदे गए हैं उसे कर्मचारियों और अधिकारियों को पहले ही मुहैया कराया जा चुका है। पुलिस को और मजबूत करने का प्रयास सरकार की ओर से लगातार किया जा रहा है।