1012 गांवों में राहत वितरण प्रक्रिया पूरी
Punjab News: सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार (Punjab Government) ने बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। राज्यभर के 1012 गांवों में राहत वितरण प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी कर ली गई है। इस साल आई भयानक बाढ़ (Flood) से हुए वित्तीय नुकसान की भरपाई के लिए सरकार ने तेज़ी से मुआवजा वितरण सुनिश्चित किया है। जनता के कल्याण के प्रति अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता दिखाते हुए मान सरकार (Mann Government) ने यह सुनिश्चित किया है कि हर पात्र परिवार को उनके घरों, फसलों और पशुओं के नुकसान के लिए समय पर आर्थिक सहायता मिले।

रिकॉर्ड समय में राहत देने वाला पहला राज्य बना पंजाब
एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, पंजाब देश का पहला राज्य बन गया है जिसने रिकॉर्ड समय में सबसे अधिक मुआवजा वितरित किया है। सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) की पहल पर शुरू किए गए ‘मिशन चढ़दी कला’ के तहत अब तक करोड़ों रुपये की वित्तीय सहायता सीधे प्रभावित परिवारों तक पहुंचाई जा चुकी है। यह कदम सरकार की पारदर्शी और संवेदनशील प्रशासनिक कार्यप्रणाली को दर्शाता है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
घर के नुकसान पर मुआवजा 6,500 से बढ़ाकर 40 हजार रुपये
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने बाढ़ से क्षतिग्रस्त घरों के लिए राहत राशि में बड़ा इज़ाफ़ा किया है। अब हर प्रभावित परिवार को 6,500 रुपये की बजाय 40 हजार रुपये प्रति घर दिए जा रहे हैं। इतना ही नहीं, देश के इतिहास में पहली बार पंजाब सरकार ने किसानों को ‘जिसदा खेत, उसदी रेत’ योजना के तहत अपने खेतों से रेत निकालने का अधिकार दिया है। इससे किसान अपनी जमीन को दोबारा उपजाऊ बना पाएंगे और अगले बुवाई सीजन के लिए तैयार हो सकेंगे।
फसलों और पशुधन के नुकसान का भी मिलेगा पूरा मुआवजा
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के निर्देश पर राज्य सरकार ने फसल नुकसान के लिए प्रति एकड़ 20 हजार रुपये मुआवजा देने का निर्णय लिया है- जो अब तक देश में दिया गया सबसे अधिक फसली मुआवजा है। इसके साथ ही, पशुहानि की भरपाई के लिए प्रति दुग्धारू पशु 37,500 रुपये, प्रति गैर-दुग्धारू पशु 32 हजार रुपये, प्रति बछड़ा 20 हजार रुपये, और प्रति पोल्ट्री पक्षी 100 रुपये की सहायता राशि दी जा रही है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: ‘आप’ सरकार ने दी पंजाब के हवाई अड्डों को नई उड़ान
जिलों में तेज़ी से चल रहा राहत वितरण अभियान
राज्य के वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा (Minister Advocate Harpal Singh Cheema) ने दिड़बा हलके के 11 गांवों के 81 बाढ़ प्रभावित किसानों को 22.71 लाख रुपये के मुआवजा पत्र सौंपे। वहीं, कैबिनेट मंत्री और आप प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने सुनाम क्षेत्र के 11 गांवों के 82 परिवारों को 17.47 लाख रुपये वितरित किए। अजनाला में विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल ने 594 परिवारों को 2.09 करोड़ रुपये, जबकि महल कलां हलके में विशेष अधिकार समिति के चेयरमैन कुलवंत सिंह पंडोरी ने 27 लाभार्थियों को 5.49 लाख रुपये वितरित किए। कुल मिलाकर महल कलां क्षेत्र के 41 पीड़ित परिवारों को 9.82 लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: CM की उद्योग नीतियों को मिला बड़ा सम्मान
जनता के साथ खड़ी है मान सरकार
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) की सरकार ने यह साबित कर दिया है कि वह सिर्फ वादे नहीं, बल्कि ज़मीन पर काम करने वाली सरकार है। मिशन चढ़दी कला के ज़रिए पंजाब सरकार ने हर वर्ग के लोगों तक राहत पहुंचाने का जो प्रयास किया है, उसने न केवल प्रशासनिक क्षमता बल्कि जनसेवा के प्रति समर्पण का भी उदाहरण पेश किया है।

