कमिश्नरेट पुलिस और नगर निगम ने जालंधर में बदनाम ड्रग तस्कर के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया
निर्णायक युद्ध में समाज से नशे को खत्म करने के उद्देश्य से की कार्यवाही
Punjab News: नशा तस्करों के खिलाफ एक अन्य कार्रवाई में, कमिश्नरेट पुलिस जालंधर (Commissionerate Police Jalandhar) ने नगर निगम (Municipal Council) के साथ तालमेल कर बुधवार को एक नशा तस्कर की अवैध संपत्ति को ध्वस्त कर दिया। सरकारी जमीन पर कथित तौर पर ड्रग्स पैसे का इस्तेमाल कर बनाए गए कब्जे वाले ढांचे को “युद्ध नशे के विरुद्ध” अभियान के तहत ध्वस्त कर दिया गया। विवरण देते हुए पुलिस कमिश्नर जालंधर (Police Commissioner Jalandhar) ने बताया कि नगर निगम को कुख्यात नशा तस्कर धर्मेंद्र पुत्र मोहन लाल निवासी धानकिया मोहल्ला जालंधर द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण के बारे में जानकारी मिली थी है। यह संपत्ति कथित तौर पर उसके अवैध ड्रग व्यापार से प्राप्त आय से बनाई गई थी।
ये भी पढे़ंः Punjab: शिक्षकों के दूसरे बैच के प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन, फिनलैंड के राजदूत ने की मान सरकार की तारीफ

तुंरत कार्रवाई करते हुए नगर निगम (Municipal Council) और पुलिस टीमें हरकत में आग गई और कब्जे वाले ढांचे को ध्वस्त कर दिया, जिससे कड़ा संदेश गया कि जालंधर में नशे से संबंधित गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

पुलिस कमिश्नर जालंधर ने आगे बताया कि धर्मेंद्र एक आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम के तहत छह मामले दर्ज है। यह कार्रवाई नशीले पदार्थों के तस्करों से जुडे गैर-कानूनी ढांचे को ध्वस्त करने तथा जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
ये भी पढे़ंः Punjab: हड़ताल पर गए तहसीलदारों को CM मान की चेतावनी, बोले-भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं

“युद्ध नशे के विरुद्ध ” अभियान लगातार तेज होता जा रहा है अधिकारियों ने ड्रग-संबंधी अपराधों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का वादा किया है। बता दे कि फिल्लौर क्षेत्र में नशीले पदार्थों के तस्करों से जुड़े अवैध ढांचों को ध्वस्त करने सहित पहले भी इसी तरह की कार्रवाई की गई है। कमिश्नरेट पुलिस ने समाज से नशे को खत्म करने के लिए अपनी वचनबद्धता दोहराई और नागरिकों से जालंधर को नशा मुक्त बनाने के उनके प्रयासों का समर्थन करने की अपील की।

