Punjab

Punjab: रियल एस्टेट क्लीयरेंस सर्टिफिकेट के लिए जल्द लगाया जाएगा तीसरा विशेष कैंप: Hardeep Mundian

पंजाब
Spread the love

अब तक दो कैंपों में 178 प्रमोटरों/बिल्डरों को मौके पर ही सौंपे जा चुके हैं क्लीयरेंस सर्टिफिकेट

भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली सरकार शहरों के योजनाबद्ध विकास के लिए प्रतिबद्ध

Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार शहरों के योजनाबद्ध विकास के लिए प्रतिबद्ध है। राज्यवासियों को पारदर्शी, निर्विघ्न, भ्रष्टाचार मुक्त और सुविधाजनक सेवाएं देने की प्रतिबद्धता पर चलते हुए रियल एस्टेट से संबंधित क्लीयरेंस सर्टिफिकेट देने के लिए जल्द ही तीसरा विशेष कैंप लगाया जाएगा। यह जानकारी आवास निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया ने आज यहां जारी प्रेस बयान के माध्यम से दी।
ये भी पढ़ेः Budget 2025: CM मान ने केंद्र सरकार के बजट पर दी प्रतिक्रिया, बोले-किसान और पंजाब दोनों की हुई अनदेखी
मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया ने कहा कि राज्य सरकार राज्य में निवेश के अवसर बढ़ाने के लिए तत्पर है, जिसके तहत प्रमोटरों/डेवलपर्स के कामों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करने के लिए कैंप लगाकर मौके पर क्लीयरेंस सर्टिफिकेट देने की शुरुआत की गई है। अब तक लगाए गए दो कैंपों में 178 प्रमोटरों/बिल्डरों को क्लीयरेंस सर्टिफिकेट सौंपे गए हैं। अब तीसरा कैंप लगाकर अन्य सर्टिफिकेट दिए जाएंगे, जिसके लिए विभाग द्वारा जमीनी स्तर पर काम किया जा रहा है।

ये भी पढ़ेः CM Mann: चुनावी रैली के दौरान भगवंत मान ने गाया गान, झूम उठे लोग, वीडियो हुआ वायरल

मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया ने कहा कि कैंप में विभिन्न विकास प्राधिकरणों से संबंधित कॉलोनियों के लाइसेंस, कंप्लीशन सर्टिफिकेट, पार्शियल कंप्लीशन सर्टिफिकेट, लेटर ऑफ इंटेंट, जोनिंग प्लान, बिल्डिंग प्लान, प्रमोटर रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और ले-आउट प्लान आदि के सर्टिफिकेट सौंपे जाते हैं।