Punjab: पंजाब यूनिवर्सिटी ने छात्राओं को दी बड़ी राहत

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब यूनिवर्सिटी ने छात्राओं को बड़ी राहत दी है। पंजाब यूनिवर्सिटी (Punjab University) में एक सेमेस्टर में छात्राओं को 4 मासिक धर्म अवकाश (Holiday) मिलेंगे। इस योजना के अनुसार 1 माह में एक मासिक धर्म अवकाश लड़कियां (Girls) ले सकेंगी। इस फैसले पर पंजाब यूनिवर्सिटी प्रबंधन की ओर से मुहर लग गई है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab सरकार के इस विभाग में नौकरी का मौका..ऐसे करें आवेदन

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

पंजाब यूनिवर्सिटी (Punjab University) में एक सेमेस्टर में छात्राओं को 4 मासिक धर्म अवकाश मिलेंगे। इस फैसले पर पंजाब यूनिवर्सिटी प्रबंधन की ओर से मुहर लग गई है। यह लीव सेशन (Leave Session) 2024-25 से दी जाएगी। लड़कियां 1 साल के सेशन यानि 2 सेमेस्टर में कुल 8 लीव ले सकेंगी। यह नोटिफिकेशन पंजाब यूनिवर्सिटी प्रबंधन (Panjab University Management) की ओर से चेयरपर्सन, डायरेक्टर, कोआर्डीनेटरस ऑफ डिर्पाटमेंटल इंस्टीच्यूट सेंटर एंड रूरल सेंटर को भेज दिया गया है। हर माह में 15 दिन के टीचिंग कैलेंडर में एक दिन की लीव छात्राएं ले सकेंगी।

कुलपति के 10 प्रतिशत अटेंडेंस के अधिकार में से मिलेगी छुट्टी

स्टूडेंट काउंसिल के सचिव दीपक गोयत (Deepak Goyat) ने कहा कि अब यह पास हो गया है तो लड़कियों के लिए अच्छा है। यह लीव उसमें से मिलेगी जो 10 प्रतिशत अटेंडेंस देने का अधिकार विभाग के डायरेक्टर और कुलपति के पास होते हैं। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट की 75 प्रतिशत से कम अटेंडेंस होने पर 10 प्रतिशत अटेंडेंस देने का अधिकार पंजाब यूनिवर्सिटी प्रबंधन के पास होता है।

काउंसिल के अध्यक्ष जतिंदर सिंह (Jatinder Singh) और संयुक्त सचिव ने चुनाव प्रचार के दौरान प्रति सेमेस्टर 12 छुट्टियां लागू करने का मुद्दा उठाया था, जिस पर कई बार बैठकें हुईं। बैठकों में कुछ प्रोफेसर, काउंसिल की महिला उपाध्यक्ष व सचिव विरोध में दिखे थे। वहीं, कई महिला प्रोफेसर ने लीव की जरूरत पर असहमति दिखाई थी तो कुछ ने फैसले का स्पोर्ट भी किया था।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः अमृतसर के स्वर्ण मंदिर की महिमा..बेटे के लिए UK से आए परिवार ने की अरदास, बोलने लग पड़ा बेटा

परीक्षा में नहीं मिलेगी छूट

नोटिफिकेशन (Notification) में जानकारी दी गई कि परीक्षा के दिनों में यह लीव नहीं मिलेगी। फिर चाहे इंटरनल हो या एक्सटर्नल एग्जाम, मिड सेमेस्टर या फाइनल या फिर आखिरी सेमेस्टर की परीक्षाएं हों। इसके अलावा थ्योरी परीक्षाएं हो या प्रैक्टिकल परीक्षाएं हों। यह लीव चेयरपर्सन व डायरेक्टर की ओर से दी जाएंगी।

लीव लेने के लिए सेल्फ सर्टीफिकेशन देना होगा। लीव (leave) लेने के बाद 5 वर्किंग दिनों में फार्म भरकर देना होगा। जिस दिन स्टूडेंट लीव पर होगी, सिर्फ उस दिन के लैक्चर को स्टूडेंट को अटेंड किए गए, लेक्चर में माह के आखिर में जोड़ा जाएगा।