Punjab

Punjab: बाढ़ राहत पैकेज पर मुहर लगाएगी पंजाब कैबिनेट, इतने सितंबर से शुरू होगा विधानसभा सत्र

पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab सरकार ने बाढ़ प्रभावितों के लिए राहत पैकेज को अंतिम रूप देने की दिशा में कदम बढ़ा लिया है।

Punjab News: पंजाब सरकार ने बाढ़ प्रभावितों के लिए राहत पैकेज को अंतिम रूप देने की दिशा में कदम बढ़ा लिया है। बता दें कि बुधवार को सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के निवास पर दोपहर 12 बजे मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई और राहत पैकेज से जुड़े नियमों को मंजूरी देने की संभावना है, जिन्हें बाद में विधानसभा सत्र में पेश किया जाएगा।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः क्या ज्योतिष से मौत को टाला जा सकता है?

बाढ़ राहत पैकेज पर अहम फैसला

पंजाब के कई जिलों में हाल ही में आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई, जिसमें हजारों एकड़ फसलें बर्बाद हुईं और कई परिवारों के घर-बार उजड़ गए। सूत्रों के मुताबिक, कैबिनेट बैठक में किसानों, व्यापारियों और प्रभावित परिवारों के लिए आर्थिक सहायता योजनाओं पर चर्चा होगी। सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि बाढ़ पीड़ितों को हर हाल में राहत प्रदान की जाएगी। इस बैठक में राहत पैकेज के प्रस्तावों को अंतिम रूप देकर विधानसभा में प्रस्तुत करने की तैयारी है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

26 सितंबर से शुरू होगा विधानसभा सत्र

पंजाब विधानसभा सत्र (Punjab Assembly Session) 26 सितंबर को सुबह 11 बजे शुरू होगा। यह सत्र केवल दो दिन का होगा, क्योंकि 27 और 28 सितंबर को शनिवार और रविवार होने के कारण अवकाश रहेगा। सरकार की कोशिश है कि इस सत्र में बाढ़ राहत पैकेज से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा हो और आवश्यक विधेयक पारित किए जाएं। बाढ़ राहत पैकेज का यह फैसला न केवल पीड़ित परिवारों के लिए राहत लाएगा, बल्कि इसका सियासी असर भी देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ेंः Punjab: CM Mann ने बाढ़ प्रभावित स्कूलों को लेकर दिया खास आदेश, कहा- ‘बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि’

कैबिनेट बैठक में विपक्ष की रणनीति पर भी चर्चा

सूत्रों के मुताबिक, कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में सभी मंत्री और वरिष्ठ विधायक मौजूद रहेंगे। इस दौरान विपक्ष की संभावित रणनीति पर भी विचार-विमर्श हो सकता है। विपक्ष विधानसभा सत्र में बाढ़ राहत के साथ-साथ अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है। सरकार चाहती है कि कैबिनेट में सभी प्रस्तावों को पुख्ता कर लिया जाए जिससे सत्र के दौरान किसी तरह की रुकावट न आए।